शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ का प्रभार मिला महेश चंद्र जाटव को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका में चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच विवादों में घिरे नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ २ अगस्त को २० अगस्त तक का अवकाश का आवेदन देकर घर चले गए है। अवकाश के लिए धाकड़ ने खुद का स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है। प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका शिवपुरी में सीएमओ का प्रभार महेश चंद्र जाटव को सौंपा गया है। जाटव भितरवार नगर परिषद में वर्तमान में सीएमओ है। प्रभार का यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय ग्वालियर की संयुक्त संचालक सविता प्रधान गौड़ ने जारी किया है। जाटव जल्द शिवपुरी में प्रभार संभालेगें।

नपा में तीन में से दो वकीलों को हटाया
सीएमओ इशांक धाकड़ अवकाश पर जाने से पहले नगर पालिका में केसों को संभालने वाले तीन वकीलों में से दो को हटाकर गए है। हटाने वाले वकीलों में विनीत शर्मा व संजय कुशवाह हैं, जबकि अब केवल एडवोकेट गिरीश गुप्ता ही नगर पालिका के केसों को देखेंगे। इधर हटाए गए वकीलों का कहना है कि हमें बिना कारण बताए हटाया है और पिछले 9 माह से जो मानदेय मिलता है, उसका भी भुगतान नहीं किया है।