भाजपा सरकार ने किसानों के हक के बदले मिली गोलियां: सिंधिया | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के मुंगावली में शुक्रवार को चुनावी दौरा किया। मुंगावली के बम्मन खिरिया, अचलगढ़, जारसल में सभाएं लीं। उन्होंने कहा कि 15 साल शिवराज सरकार और उनके 40 मंत्री सत्ता का सुख भोगते रहे और किसानों के हक मांगने पर गोली चलाते रहे। कभी किसान का दर्द जानने खेतों तक नहीं आए। भाजपा के नेता केवल चुनाव के समय दर्शन देने वाले दर्शनाभिलाषी लोग हैं। 

सिंधिया ने कहा कि मैं केवल चुनाव के वक्त ही अपना चेहरा दिखाने नहीं आता हूं। बल्कि पूरे पांच साल लगातार आपसे जीवंत संपर्क बनाए रखता हूं। मैं आपके सुख दुख में हमेशा अपने आपको शरीक करता हूं। अगर आप पर कोई संकट आता है तो यहां शिवराज सिंह या भाजपा का नेता नहीं आएगा सिर्फ आपका अपना ज्योतिरादित्य सिंधिया आपके दरवाजे पर दस्तक देने आएगा। 

सिंधिया 6 मई को कोलारस में लेंगे सभाएं
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 मई को कोलारस विधानसभा के खरई, सरजापुर में सभाएं लेंगे। बदरवास में 1.20 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अशोकनगर के नई सराय व अन्य गांवों में सभाएं लेंगे। जबकि इससे पहले 4 मई काे लोकसभा सागर, भिंड, दतिया, अंबाह, जौरा, बानमाेर और हजीरा ग्वालियर पर सभा लेंगे। 5 मई को विजयपुर और श्योपुर में बैठक लेंगे। 

इसके अलावा प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 5 मई को शिवपुरी आएंगी, नाैहरीकलां में नुक्कड़ सभा से प्रचार शुरू करेंगे। सिंहनिवास, टोंगरा, डेहरवारा, कुम्हरौआ, बड़ा गांव, कोटा, धुवानी, में नुक्कड़ सभाएं लेने जाएंगी। शिवपुरी लौटकर शाम को वार्ड 34, सब्जी मंडी वार्ड 4, स्टेडियम रोड वार्ड 25 और घोसीपुरा वार्ड 30 में नुक्कड़ सभाएं लेंगी। 
G-W2F7VGPV5M