8 साल पूर्व फरार 19 साल की ​युवती अपने दो बच्चों के साथ वापस लौटी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वो बिलोकलां गांव में निवास करने वाली एक 19 साल की किशोरी 8 साल पूर्व घर से फरार हो गई थी। परिजनों ने हर अपने स्तर पर हर संभव किशोरी को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली,अंत:परिजनों को पुलिस की शरण लेनी पडी और गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। युवती 8 साल तक पुलिस के रडार पर नहीं आई और लापता ही रही।

8 साल पूर्व गायब हुई किशोरी अपने 2 बच्चों सहित पति के साथ बीते रोज देहात थाना पहुंची और अपने पति के साथ ही रहने का निर्णय लिया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर विवाहिता की उसकी इच्छा अनुसार उसे उसके पति को ही सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार करीब आठ साल पहले 01 नवंबर 2017 को बिलोकलां निवासी ज्योति गोस्वामी नामक 19 वर्षीय युवती अचानक गांव से लापता हो गई थी। परिजनों ने हर संभव स्थान पर युवती की तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने देहात थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए गांव के ही कुंवेर जाटव नामक युवक पर संदेह जाहिर करते हुए उस पर अपहरण का आरोप लगाया।

पुलिस पिछले आठ साल से युवती की तलाश में लगी हुई थी, परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी क्रम में 30 जुलाई को ज्योति अपने दो बच्चों और पति कुंवेर जाटव के साथ थाने पहुंच गई। ज्योति का कहना था कि जब वह घर से गई थी, तब बालिग थी। उसने अपनी स्वेच्छा से कुंवेर के साथ शादी कर ली है और अब उसके यहां दो बच्चे भी हैं। वह कुंवेर के साथ ही अपना जीवन यापन करना चाहती है। पुलिस ने किसी भी प्रकार का अपराध होना न पाया जाने पर ज्योति को कुंवेर के सुपुर्द कर दिया।