गाय को बंधक बनाया,पुलिस ने गाय तो मुक्त नहीं कराई-5 हजार की रिश्वत खा गई

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड थाने का एक रिश्वत भरा मामला सामने आया है। इस मामले का अब वीडियो भी वायरल हो रहा है,मामला एक गाय से जुडा है उसको बंधक बना लिया गया है। गाय मालिक ने जब शिकायत की तो पुलिस ने गाय तो मुक्त नहीं कराई बल्कि 5 हजार रुपए की रिश्वत अवश्य ले आई। खबर लिखे जाने तक गाय अभी बंधक है हो सकता है कि उसको मुक्त कराने के लिए गाय मालिक को फिरौती देने पडे,इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की जा चुकी है।

बैराड़ थाना सीमा में आने वाले बन्हेरा खुर्द गांव में निवास करने वाले रामस्वरूप यादव की  गाय एक माह पूर्व घर से चरने निकली तो वह लौटकर नहीं आई। रामस्वरूप ने बताया कि उसने गाय की तलाश शुरू की तो उसे सुराग मिला की उसकी गाय ग्राम हुसैनपुर निवासी शिव सिंह बघेल के घर बंधी है। जब गाय लेने गया तो दबंग ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि "जब तक मेरे पैरों में गिरकर माफी नहीं मांगेगा, गाय नहीं मिलेगी।"

इस धमकी के बाद रामस्वरूप ने बैराड थाने में इस मामले की 29.06.2025 शिकायत की। पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में रामस्वरूप ने बताया कि शिव सिंह बघेल मेरे रिश्तेदार का फोन कर जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा हैं जिससे प्रार्थी व मेरा रिश्तेदार काफी भयभीत बने हुए है, उक्त व्यक्ति हमारे साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकता है या करवा सकता है या किसी झूठे केस में फंसा सकता हैं, इसलिए इसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाकर मेरी गाय को वापिस दिलाये जाने का कष्ट करें।

शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा दबंग ने यह स्वीकार किया कि उसने बैराड़ पुलिस को पांच हजार रुपये की गड्डी दी और पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई। यह सब बातें दबंग और पीड़ित के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग में सामने आई हैं, जिसे पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को भी सौंपा है।