अग्निवीर भर्ती रैली का पांचवा दिन,युवाओं मे देशभक्ति का जोश,3265 युवा हुए शामिल

Bhopal Samachar

 शिवपुरी। शिवपुरी जिले के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह और जोश देखने को मिला। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से अब तक कुल 3262 युवा इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो चुके हैं, जो भारतीय सेना के प्रति युवाओं के जुनून एवं राष्ट्र सेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

आज शुक्रवार को आयोजित भर्ती में दतिया और मुरैना जिलों के कुल 744 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। युवाओं ने अनुशासन, उत्साह और शारीरिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें से 347 अभ्यर्थियों ने दौड़ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

दौड़ में सफल उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण जैसी अगली प्रक्रियाओं में सम्मिलित होंगे। जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है।

भर्ती अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि वे केवल अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर ही चयन प्रक्रिया में भाग लें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों या अनाधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आएं। भारतीय सेना में चयन पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से ही किया जाता है।