शिवपुरी मे मास्क गैंग सक्रिय,एक ही रात में 3 बाइक कर दी गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। होटल पीएस के पीछे कॉलोनी में मास्क गैंग ने रात के अंधेरे में धावा बोल दिया। तीन घरों से तीन बाइक चुराकर ले गए। स्पोर्ट्स टीचर के घर कुछ नहीं मिला तो साउंड स्पीकर व चार्जर ही चुराकर ले गए। बदमाशों की कई घरों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई।

गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात बदमाश पीएस होटल के पीछे कॉलोनी में पहुंचे। प्राइवेट बैंक कर्मचारी विश्वजीत यादव की बाइक चुराकर ले गए। विश्वजीत ने बताया कि 31 जुलाई की रात स्टाफ के साथी सुनील मावई की बाइक लेकर आया था। रूम के बाहर बाइक खड़ी कर दी थी। रात में बदमाश बाइक चुराकर ले गए।

बगल में दो अन्य बाइक भी रखीं थीं। कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत की है। वहीं, बदमाश रेलवे टीसी निहाल सिंह की नई बाइक चुराकर ले गए हैं। निहाल सिंह ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं। रात में ड्यूटी के बाद घर लौटा। बदमाश बड़े गेट में ही छोटे गेट लॉक तोड़कर अंदर घुस आए। मैं कमरे में सो रहा था। रात कमरे के गेट की किसी ने कुंडी लगा दी। सुबह 4:18 नंदी खुली तो बाहर से कुंडी लगी थी। मैंने कुछ लोगों को कॉल लगाकर मदद मांगी। वही सचिन त्यागी ने बताया कि मकान के साइड से स्खी बाइक बदमाश चुराकर ले गए।