अग्निवीर भर्ती रैली,तैयारियां शुरू-20 बसे की व्यवस्था,यह बोले कलेक्टर एसपी,पढिए अपटेड खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में फिजिकल कॉलेज परिसर में  में 3 से 14 अगस्त तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां अब अंतिम चरणों में हैं। पुलिस-प्रशासन ने पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है। इसकी समीक्षा करने आज शनिवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक शिवपुरी आने वाले हैं। इसी दिन फाइनल रिहर्सल फुल यूनिफॉर्म में होगी। 300 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा।

खबर है कि दो बत्ती से परशुराम तिराहे तक का मार्ग बंद भी किया जाएगा। हालांकि ये कितने घंटे के लिए बंद रहेगा इसका निर्णय आयुक्त एवं आईजी करेंगे। इसके अलावा यदि अभ्यर्थी वाहनों से आते हैं तो दो पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम भी किया गया है।

अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस सहित बाकी विभाग पिछले दो सप्ताह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसमें सुरक्षा, ट्रैफिक, अभ्यर्थियों के आने-जाने के इंतजाम के साथ ही मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने को लेकर भी योजना बनाई गई है। इस भर्ती रैली में 10 जिलों के करीब 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
शहर में सार्वजनिक परिवहन के साधन के रूप में केवल आटो हैं। ऐसे में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए चार बसों का इंतजाम किया जा रहा है। इन बसों से अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल से बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन तक छोड़ने का काम लिया जाएगा।
ये रहेगा प्लान
मार्ग बंदः दो बत्ती से परशुराम तिराहे तक सड़क को भर्ती प्रक्रिया के दौरान बंद किया जाएगा। अवधि का निर्धारण शनिवार को होगा। परिवहन: 4 बसों का इंतजाम किया गया है। जिनका उपयोग अभ्यर्थियों को लाने एवं ले जाने में किया जाएगा।

सुरक्षा: 20 फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। 2 पेट्रोलिंग वाहन लगातार गश्त करेंगे। 300 का बल तैनात रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा।

पार्किंग: साइंस कॉलेज और दो बत्ती पर भाजपा कार्यालय के पास खाली स्थान पर अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

भर्ती स्थल सुरक्षा फिजिकल कॉलेज परिसर के बाहर पुलिस का पहरा होगा। अंदर सेना के करीब 150 से अधिक जवान सुरक्षा एवं निगरानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, लेकिन इसे हम शनिवार को जारी करेंगे। हमने 20 फिक्स प्वाइंट बनाए हैं, जो पेट्रोलिंग वाहन लगातार गश्त करेंगे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रहेगी। अंदर करीब सेना के 150-200 जवान रहेंगे। अमन सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक।

आज आयुक्त एवं आईजी शिवपुरी आ रहे हैं। हमने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभ्यर्थियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर।