बैराड। बैराड़ कस्बे में अपने मायके आई एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार कर दिया, जबकि एक युवक पहरेदारी पर घर के बाहर खड़ा रहा। पीड़िता ने बुधवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 युवको के खिलाफ अपराध क्रमांक 269/2025 धारा 64,70(1), 332 (बी), 351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।बैराड पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था घटनाक्रम
एक 23 वर्षीय महिला रक्षाबंधन के त्यौहार पर करीब तीन दिन पहले अपने मायके आई थी। इसी क्रम में 5 अगस्त 2025 को उसके माता-पिता बुआ के यहां मुरैना चले गए। महिला घर में अकेली थी। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वह अपने घर के आंगन में टीन शेड के नीचे सो रही थी। इसी दौरान वहां दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह व छोटू कुशवाह निवासी भदेरा आ गए। छोटू कुशवाह घर के बाहर बड़ा हो गया दीपू और अमन घर के अंदर आए।
दीपू और अमन ने जबरदस्ती महिला के पैर पकड़ लिए। जब महिला चिल्लाने की कोशिश की तो टीपू ने उसका मुंह हाथ से दबा लिया। इसके बाद पहले अमन ने और इसके बाद दीपू ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार कर दिया। छोटू घर के बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा। दोनों ने पीड़िता के बलात्कार के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने यह घटना किसी को बताई तो वह उसे जान से मार डालेंगे।
पीड़िता के अनुसार रात में उसका मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण वह इस घटना के संबंध में न तो अपने पति को बता पाई और न ही भाई को। सुबह उसने पूरा घटनाक्रम फोन पर भाई को बताया, जिसके बाद वह भाई के दोस्त के साथ मामले की शिकायत करने थाने पहुंची।
इस घटनाक्रम के बाद बैराड पुलिस ने तीनों आरोपी दीपक उर्फ दीपू कुशवाह पुत्र मोहनलाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 भदैरा, अमन कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड 04 भदेरा थाना बैराड तथा नाम छोटू कुशवाह पुत्र विजय कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 भदेरा थाना बैराड को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह था घटनाक्रम
एक 23 वर्षीय महिला रक्षाबंधन के त्यौहार पर करीब तीन दिन पहले अपने मायके आई थी। इसी क्रम में 5 अगस्त 2025 को उसके माता-पिता बुआ के यहां मुरैना चले गए। महिला घर में अकेली थी। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वह अपने घर के आंगन में टीन शेड के नीचे सो रही थी। इसी दौरान वहां दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह व छोटू कुशवाह निवासी भदेरा आ गए। छोटू कुशवाह घर के बाहर बड़ा हो गया दीपू और अमन घर के अंदर आए।
दीपू और अमन ने जबरदस्ती महिला के पैर पकड़ लिए। जब महिला चिल्लाने की कोशिश की तो टीपू ने उसका मुंह हाथ से दबा लिया। इसके बाद पहले अमन ने और इसके बाद दीपू ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार कर दिया। छोटू घर के बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा। दोनों ने पीड़िता के बलात्कार के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने यह घटना किसी को बताई तो वह उसे जान से मार डालेंगे।
पीड़िता के अनुसार रात में उसका मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण वह इस घटना के संबंध में न तो अपने पति को बता पाई और न ही भाई को। सुबह उसने पूरा घटनाक्रम फोन पर भाई को बताया, जिसके बाद वह भाई के दोस्त के साथ मामले की शिकायत करने थाने पहुंची।
इस घटनाक्रम के बाद बैराड पुलिस ने तीनों आरोपी दीपक उर्फ दीपू कुशवाह पुत्र मोहनलाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 भदैरा, अमन कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड 04 भदेरा थाना बैराड तथा नाम छोटू कुशवाह पुत्र विजय कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 भदेरा थाना बैराड को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।