ब्रेकर चोर गोस्वामी गिरफ्तार,कबाड़ में बेचने के फिराक में था - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में बीते 6 अगस्त को जेसीबी मशीन का हैमर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सुरवाया पुलिस ने मोहित अहिरवार की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की,पुलिस ने आज इस ब्रेकर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस चोरी की जांच दौरान सूचना की मिली की एक व्यक्ति फतेहपुर क्षेत्र के कबाड़ वालों के यहां सस्ते दाम पर जेसीबी का ब्रेकर बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक गोस्वामी (उम्र 25, निवासी ग्राम बेरजा, थाना बैराड़, हाल शंकर जी के मंदिर के पास, नवाब साहब रोड, शिवपुरी) को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया हुआ जेसीबी का हैमर (साढ़े तीन लाख) बरामद करने में सफलता हासिल की है।