शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में पानी के प्रलय का दंश सबसे अधिक झेलना पडा है। कोलारस विधानसभा में निकली सिंध ने जल तांडव किया है। सिंध का बेग थम जाने के बाद उसका प्रलय देखने को मिल रहा है। वही बदरवास थाना क्षेत्र के बिजरावन गांव के एक घर में बेटे की मौत का मातम के बाद उसके पिता की मौत का मातम छाया हुआ है।
बिजरावन टपरा गांव में निवास करने वाले लखन उम्र 30 साल पुत्र भतूरी आदिवासी के 5 साल के बेटे भैया आदिवासी की मौत बीते 29 जुलाई को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी,लखन सह परिवार अपने 5 साल के बेटे भैया की अंत्येष्टि करने गांव के मुक्तिधाम पर गया था। लखन जब लौट रहा था तभी उसका पैर रपटे पर फिसल गया और तेज बहाव में बह रहा रपटा लखन को वहा कर ले गया।
बताया जा रहा था स्थानीय स्तर पर लखन को तलाश करने की हरसंभव कोशिश की गई थी लेकिन पानी मे लापता हुए लखन का कोई सुराग नहीं मिला। बीते 31 जुलाई की देर शाम पानी मे लापता हुए लखन की डेड बॉडी घटना स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। 3 दिन में बेटे की मोत के बाद पिता की मौत का मातम उसके घर और परिजनों में छाया हुआ है।
इधर पोहरी में पानी में लापता युवको का सुराग नहीं
जिले के पोहरी अनुविभाग अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से पानी में बहे लोगों का दो दिन बाद भी गुरुवार की देर शाम तक कोई पता नहीं चला। इधर दोनों युवकों का पता लगाने के लिए रेस्क्यू टीम पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के धतूरा गांव की है, जहां कल्ले जाटव बीते रोज पार्वती नदी में बह गया। बताया गया कि वह छर्च से लौट रहा था, तभी तेज बहाव में आ गया। दूसरी घटना पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में मंगलवार को हुई। यहां आदेश आदिवासी निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा अपनी बाइक से पोहरी से सामान लेकर लौट रहा था।
इसी दौरान पिपरघार नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया। गुरुवार को ग्रामीणों को उसकी बाइक तो मिल गई, लेकिन आदेश का अब तक कोई पता नहीं चला है। दोनों मामलों में रेस्क्यू टीम पानी में बहे लोगों का पता लगाने में जुटी हैं, फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल सका है।
बिजरावन टपरा गांव में निवास करने वाले लखन उम्र 30 साल पुत्र भतूरी आदिवासी के 5 साल के बेटे भैया आदिवासी की मौत बीते 29 जुलाई को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी,लखन सह परिवार अपने 5 साल के बेटे भैया की अंत्येष्टि करने गांव के मुक्तिधाम पर गया था। लखन जब लौट रहा था तभी उसका पैर रपटे पर फिसल गया और तेज बहाव में बह रहा रपटा लखन को वहा कर ले गया।
बताया जा रहा था स्थानीय स्तर पर लखन को तलाश करने की हरसंभव कोशिश की गई थी लेकिन पानी मे लापता हुए लखन का कोई सुराग नहीं मिला। बीते 31 जुलाई की देर शाम पानी मे लापता हुए लखन की डेड बॉडी घटना स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। 3 दिन में बेटे की मोत के बाद पिता की मौत का मातम उसके घर और परिजनों में छाया हुआ है।
इधर पोहरी में पानी में लापता युवको का सुराग नहीं
जिले के पोहरी अनुविभाग अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से पानी में बहे लोगों का दो दिन बाद भी गुरुवार की देर शाम तक कोई पता नहीं चला। इधर दोनों युवकों का पता लगाने के लिए रेस्क्यू टीम पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के धतूरा गांव की है, जहां कल्ले जाटव बीते रोज पार्वती नदी में बह गया। बताया गया कि वह छर्च से लौट रहा था, तभी तेज बहाव में आ गया। दूसरी घटना पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में मंगलवार को हुई। यहां आदेश आदिवासी निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा अपनी बाइक से पोहरी से सामान लेकर लौट रहा था।
इसी दौरान पिपरघार नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया। गुरुवार को ग्रामीणों को उसकी बाइक तो मिल गई, लेकिन आदेश का अब तक कोई पता नहीं चला है। दोनों मामलों में रेस्क्यू टीम पानी में बहे लोगों का पता लगाने में जुटी हैं, फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल सका है।