14 साल की विवाहिता का बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार,बेल जंप से थे फरार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में 2021 में एक 14 साल की विवाहिता का गैंगरेप का मामला सामने आया था। करैरा पुलिस ने मामले में एफआईआर कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की थी। इस गैंग रेप में बनाए गए दोनों आरोपी जमानत मिलने के बाद गायब हो गए थे और जब से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनमे से एक आरोपी को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार निवासी सड़कनपुर थाना नरवर हाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा की रहने वाली 14 नाबालिग विवाहिता के साथ 7 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे अपना मोबाइल सुधरवाने के लिए टैक्सी से करैरा के लिए निकली थी,करेरा आने के बाद नाबालिग करीब 01 बजे काली माता मंदिर के पीछे बैठी थी तभी दो लड़के मोटरसाइकिल से आये और नाबालिग से बोले कि तुम कहां जा रही हो तो मैंने कहा कि में मोबाइल सुधरवाने जा रही हूँ तो वो दोनों मुझसे बोले चलो हम सुधरवा देगें।

जंगल ले जाकर दो युवकों ने किया नाबालिग का बालात्कार
जिसके बाद नाबालिग उन दोनों के साथ बाइक पर बैठकर चली गई, फिर दोनों युवक नाबालिग को सरकारी अस्पताल के पास जंगल में ले गये और नाबालिग के साथ दोनों ने बारी बारी के बलात्कार कर दिया। नाबालिग का कहना था कि मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो उनमें से एक ने मेरा मुंह दवा दिया था,जब उन्होंने मुझे छोड़ा तो मेरी चीख सुन कुछ लोग वहां आ गये उन्होंने इन दोनो को पकड लिया और 100 नम्बर गाड़ी को फोन लगा दिया।

ग्रामीणों ने डायल 100 को बुलाया,दोनों को पुलिस ले गई थाने
तब 100 नम्बर गाडी आयी पुलिस ने दोनों से उनके नाम पूछे तो एक ने अपना नाम अभिषेक खटीक पुत्र खैरू खटीक निवासी करैरा व दूसरे ने अपना नाम रंजीत पुत्र सुरेश खटीक निवासी सड का होना बताया फिर पुलिस मुझे व उन दोनो लड़को को लेकर थाना आ गयी। तथा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वेल जंप पर दोनों आरोपी फरार,पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार
जिसके बाद आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गये। वहीं करैरा थाना पुलिस ने आज इस मामले में फरार चल रहे वारंटी अभिषेक खटीक पुत्र खेरू निवासी करैरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं वहीं अभी भी रंजीत पुत्र सुरेश खटीक जमानत के बाद फरार चल रहा हैं।