नरवर। शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत नरवर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दावर अली ग्राम पंचायत इंदरगढ़ की रहने वाली एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अत्यधिक वर्षा होने के कारण उसका मकान गिर गया। वहीं बता दें कि जिस वक्त बुजुर्ग महिला का घर गिरा उस समय महिला अपने ही घर के अंदर थी,जैसे ही महिला को किसी पड़ोस की रहने वाली महिला ने आवाज दी तो वह घर से बाहर निकल गई,तथा जैसे ही महिला घर से बाहर निकली वैसे ही उसका मकान भरभरा कर गिर गया। महिला ने प्रशासन से रहने खाने पीने के लिए गुहार लगाई हैं,लेकिन आज 4 से 5 दिन होने को हैं बुजुर्ग महिला की अभी तक किसी ने भी मदद नहीं की हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम दावरअली ग्राम पंचायत इंदरगढ़,जनपद पंचायत नरवर जिला शिवपुरी की रहने वाली सीता झा पत्नी स्व. दूवईया झा उम्र 75 साल ने बताया कि मेरा मकान अत्यधिक वर्षा होने के कारण गिर गया। लगातार बारिश के कारण मेरे घर में गलाव की स्थिति पैदा हो गई,और इसी वजह से मेरा घर एक दम भरभरा कर गिर गया। घर में मेरा पूरा गृहस्थी का सामान, खाने-पीने, 3 महीने का कंट्रोल से मिला राशन,कपड़े आदि चीजें घर में ही दम गई।
पटवारी बस फोटो खींचकर ले गया-नहीं करी कोई मदद
मैंने प्रशासन से मदद मांगी तो एक दिन पटवारी आया और फोटो खींचकर ले गया। उसके बाद कोई भी मुझे देखने नहीं आया। मैं अपना गुजारा पड़ोसियों के यहां रहकर कर रही हूं दो दिन मेरे बेटे ने मुझे रखा,लेकिन उन्होंने भी अब मुझे घर से निकाल दिया। मैं ऐसे समय में अकेली हूं और मेरे पति भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्रशासन मेरी मदद करें।।
जैसे ही बुजुर्ग महिला घर से बाहर निकली-गिर गया घर
.वहीं बता दें कि जिस वक्त महिला का घर गिरा था उससे करीबन कुछ समय पहले ही बुजुर्ग को पड़ोस की रहने वाली मंजुला ने किसी काम बस बुलाया, जैसे ही महिला बाहर निकली वैसे ही उसे घर भरभरा कर गिर गया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम दावरअली ग्राम पंचायत इंदरगढ़,जनपद पंचायत नरवर जिला शिवपुरी की रहने वाली सीता झा पत्नी स्व. दूवईया झा उम्र 75 साल ने बताया कि मेरा मकान अत्यधिक वर्षा होने के कारण गिर गया। लगातार बारिश के कारण मेरे घर में गलाव की स्थिति पैदा हो गई,और इसी वजह से मेरा घर एक दम भरभरा कर गिर गया। घर में मेरा पूरा गृहस्थी का सामान, खाने-पीने, 3 महीने का कंट्रोल से मिला राशन,कपड़े आदि चीजें घर में ही दम गई।
पटवारी बस फोटो खींचकर ले गया-नहीं करी कोई मदद
मैंने प्रशासन से मदद मांगी तो एक दिन पटवारी आया और फोटो खींचकर ले गया। उसके बाद कोई भी मुझे देखने नहीं आया। मैं अपना गुजारा पड़ोसियों के यहां रहकर कर रही हूं दो दिन मेरे बेटे ने मुझे रखा,लेकिन उन्होंने भी अब मुझे घर से निकाल दिया। मैं ऐसे समय में अकेली हूं और मेरे पति भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्रशासन मेरी मदद करें।।
जैसे ही बुजुर्ग महिला घर से बाहर निकली-गिर गया घर
.वहीं बता दें कि जिस वक्त महिला का घर गिरा था उससे करीबन कुछ समय पहले ही बुजुर्ग को पड़ोस की रहने वाली मंजुला ने किसी काम बस बुलाया, जैसे ही महिला बाहर निकली वैसे ही उसे घर भरभरा कर गिर गया।