करैरा। शिवपुरी जिले के सीहोर थाना सीमा में आने वाले गांव कांकर की विवाहिता अपनी शादी के 3 माह बाद अपनी ससुराल से ससुरालियों को खाने मे नीद की दवा मिलाकर आधी रात अपने बीएफ के साथ फरार हो गई। इधर मनीषा के मायके में रहने वाला संदिग्ध युवक भी गायब है उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। ससुरालियों का कहना है कि उनकी बहू 25 हजार रुपए नकद और 3 लाख का गोल्ड भी ले गई।
ससुराल से गायब हुई बहू मनीषा के जेठ उदयभान रजक ने बताया कि उसका भाई नीरज रजक ग्वालियर के एक होटल में काम करता है। मनीषा की शादी 16 अप्रैल 2025 को खनियाधाना निवासी मेहरबान रजक की बेटी मनीषा उम्र 20 साल से हुई थी। 27 जून को उसे ससुराल लाया गया था। 12 जुलाई को मनीषा का जन्मदिन था, जिसे पति नीरज ने आकर मनाया और फिर ग्वालियर लौट गया। 13 जुलाई को मनीषा ने घर के सभी सदस्यों को खाना खिलाया। इसके बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए। सुबह 6:30 बजे उदयभान की नींद खुली तो मनीषा गायब थी। उसके साथ सो रही 11 और 9 साल की भतीजियां भी नहीं जागीं। उन्हें बाल्टी से पानी डालकर जगाना पड़ा।
परिजनों को शक है
कि मनीषा ने खाने या पानी में नशीली चीज मिलाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मनीषा की तलाश शुरू कर दी है। जेठ उदयभान का कहना है कि पड़ोसियों से पता चला कि रात में काले रंग की बाइक से युवक आए थे। उसी बाइक से मनीषा भागी है। मायके खनियाधाना में नीरज रजक नाम का दूसरा युवक है, जिसका नंबर भी उसी समय से बंद है। मनीषा का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। मनीषा के नीरज के संग भागने का संदेह है।
जेठ उदयभान रजक का कहना है कि बहू मनीषा अपने संग सोने के जेवरों में सवा दो तोले का हार, नाक की बेसन, मंगलसूत्र, पुतली ले गई है। सोने के गहनों की कीमत 3 लाख रु. आंकी जा रही है। वहीं नीरज अपनी वेतन के 25 हजार रु. दे गया था, जो मनीषा संग ले गई है।