SHIVPURI NEWS - युवक की करंट से मौत का मामला, हमसे पैसे मांगे थे, तार चुराने मे हुई मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। सोमवार को आरोपी विनोद जाटव की मां कुसुम जाटव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बेटे को झूठा फंसाए जाने की बात कही। कुसुम के मुताबिक, अनिल जाटव पर पहले से ही बिजली तार चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। 7 जुलाई को अनिल गोरा टीला में 11 केवी के बिजली खंभे पर तार काटने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया। उसके साथी रामपाल लोधी और बृजेंद्र लोधी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। अगले दिन अनिल की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि विनोद कोलारस में बिल्डिंग रिपेयरिंग का काम करता है। तीन-चार साल पहले अनिल ने उसकी दुकान पर काम किया था। घटना के बाद रामपाल ने विनोद को फोन कर सूचना दी। विनोद ने अनिल के परिवार को जानकारी दी।

कुसुम का आरोप है कि अनिल के परिजन और एक संगठन के पदाधिकारी 3 लाख रुपए मांग रहे थे। रकम नहीं मिलने पर विनोद का नाम एफआईआर में जोड़ दिया गया। उन्होंने विनोद के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट और लोकेशन की जांच की मांग की है। साथ ही जांच पूरी होने तक विनोद की गिरफ्तारी रोकने की अपील की।