SHIVPURI NEWS - बेटे को मरा हुआ मिला पिता, एक हाथ में चिपका था करंट का तार

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा में आने वाले पारागढ गांव में एक करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब किसान का बेटा उसे तलाश करने गया था तो वह खेत मे मरा हुआ मिला एक तार उसके हाथ से चिपका हुआ मिला था। किसान ने कुएं पर लगी मोटर को चालू करने का प्रयास किया था जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नरवर के ग्राम पारागढ़ में निवास करने वाला किसान फेरन सिंह कुशवाह उम्र 40 साल आज सुबह पर अपने खेत पर गया हुआ था। दोपहर में उसका बेटा खेत पर गया तो कुएं पर उसका पिता मरा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि फेरन के एक हाथ में करंट का तार चिपका हुआ था,दूसरा तार करंट लगा हुआ था माना जा रहा है कि जब फेरन ने दोनो तार लगाकर मोटर चालू करने का प्रयास किया तो किसी तरह एक तार उसके हाथ में चिपक गया होगा और इस समय बरसात का मौसम होने के कारण खेतों में अत्यधिक नमी है इस कारण फेरन सिंह को तेज करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।   बेटे ने इस मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन फेरन को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नरवर थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।