शिवपुरी। शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले बैदमऊ मे खनन माफिया का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि जिस स्थान की लीज है उस स्थान पर खनन नही किया जा रहा है,अवैध रूप से हो रही ब्लास्टिंग के कारण पूरा गांव दहल जाता है। शिकायत करने पर झूठा मामला दर्ज करा दिया जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफिया द्वारा न सिर्फ उनकी मारपीट की जा रही है बल्कि उनके खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज करवाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम को दर्ज करवाई है, जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार सहित माइनिंग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।
एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव को दर्ज कराई गई दो अलग-अलग शिकायतों में अवैध खनन का उल्लेख किया गया है।
ग्रामीण राजकुमार ओझा, शिवनंदन ओझा व सुरेश ओझा ने शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम बेदमऊ निवासी वीरेन्द्र पुत्र भगवत सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह यादव उर्फ खैरू यादव, जीतू यादव पुत्रगण मुन्ना सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा ग्राम वेद मऊ में लीज ली गई है लेकिन इन्होंने जिस जगह लीज ली है उस स्थान की जगह दूसरी जगह आम रास्ते के पास 20 फीट गहरी ब्लास्टिंग करके पत्थर निकाले जा रहे हैं।
इसके अलावा नाले का पानी रोक कर खेतों में नाले का पानी छोड़ दिया है जिससे फसल भी नष्ट हो चुकी हैं। ग्राम वासियों के घर के पास रोजाना ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे उनका परिवार सहित रहना मुश्किल हो रहा है। इसी प्रकार बृजभान सिंह यादव द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि खनन माफिया द्वारा गांव के पास लीज वाले स्थान से अन्यत्र गांव के पास ब्लास्टिंग कर पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत 181 पर करने के कारण माफिया ने उसकी झूठी रिपोर्ट कर दी। शिकायत में उल्लेख है कि गांव के पास ब्लास्टिंग से ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है।
मुझे शिकायत मिली है, मैने तहसीलदार व माइनिंग वालों को मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। जो भी स्थिति मौके पर मिलेगी उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम कोलारस