SHIVPURI NEWS - भाभी की देवर करता था मारपीट, इसलिए बच्चों सहित कुएं में कूंदी:पिता का आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले जौराई गांव में निवास करने वाली विवाहिता पिंकी बघेल अपने 2 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई थी जिससे तीनो की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि पिंकी का पति और देवर उसकी मारपीट करता था और सास ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पिंकी के पिता ने बैराड थाने में एक आवेदन दिया है ओर उसकी ससुरालियों को अपनी बेटी व नातिन-नाती के मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

जैसा कि विदित है कि बैराड़ के ग्राम जौराई निवासी पिंकी उम्र 28 साल पत्नी रामनिवास बघेल, बेटी रुचिका उम्र 4 साल और बेटे आनंद उम्र 8 माह की 10 जुलाई की सुबह घर से कुछ दूरी पर कुएं से लाश बरामद हुई थी। मामले में पिंकी के पिता कमल सिंह बघेल ने पुलिस को आवेदन दिया है। कमल सिंह का कहना है कि मेरी बेटी को देवर, सास, ससुर और पति लंबे समय से परेशान कर रहे थे। देवर और पति भी मारता था।

 मौत वाले दिन पति रामनिवास साले और साढू के संग गोवर्धन परिक्रमा लगाने गया था। 9 जुलाई को शिवपुरी लौटा और साले के घर ही रुक गया था। रात में रामनिवास के पास लगातार कॉल आ रहे थे। यानी पिंकी की मौत की खबर मिल गई थी। लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

गुरुवार की सुबह 4:30 बजे उठकर पिंकी की मौत की खबर दी और जौराई चलने की बात कही। शादी के समय अपाचे बाइक दी थी। लेकिन पति बुलेट की मांग कर रहे थे। बेटी ने कई बार मायके आकर पैसे मांगने के बारे में भी बताया था। पिता ने देवर अवतार बघेल सहित सास-ससुर व पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


मृतिका और उसके पति का मोबाइल खोलेगा मौत का राज
अगर ग्रामीण सूत्रों की मानें तो महिला ने बुधवार को अपने मायके में फोन लगाया था और उक्त मोबाइल पर उसकी परेशानी को लेकर बातचीत भी की थी। इसके अलावा महिला व उसके पति के बीच भी बात हुई थी। इन दोनों फोन पर क्या बात हुई, इसके संबंध में कोई चर्चा करने तक को तैयार नहीं है। अगर महिला व उसके पति के पिछले कुछ दिनों के काल डिटेल खंगाले जाएं तो महिला व बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझ सकती है।