शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कांवड़ियों को आगरा रोड स्थित गांव बहादुरपुर के पास बेकाबू ऑटो ने रौंद दिया। हादसे में पांच कांवड़िया घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से एक को आगरा और दूसरे को ग्वालियर भर्ती कराया गया है। हादसा तब हुआ, जब कावड़िया सड़क किनारे खड़े होकर विश्राम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के थाना सेसई खुर्द के गांव बदरवास से दर्जनभर कांवड़ियों का जत्था बुधवार सुबह सोरों के लहरा गंगा घाट पहुंचा था, यहां से पूजा-अर्चना के बाद कांवड़ में गंगाजल लेकर कांवड़िए गुरुवार को गंतव्य के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार तड़के यह श्रद्धालु कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव बहादुरपुर के पास पहुंचे थे। सड़क किनारे खड़े होकर थोड़ा विश्राम कर रहे थे।
घायल कांवड़ियों ने बताया कि तभी तेज गति से एक आटो आया और उसने चलते में ही खिड़की खोल दी और अनियंत्रित हो गया। खड़े कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में यशवंत यादव, भैया यादव, भरत यादव, अभिषेक यादव और राजेश कुमार घायल हो गए। चालक ऑटो को भगा ले गया। अन्य वाहन चालकों ने घायल कांवड़ियों को सड़क पर पड़ा देखा तो वे रुक गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कालेज भिजवा दिया। यशवंत के हेड इंजरी हुई है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, तत्काल ही चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। जबकि भरत यादव की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें साथी कांवड़िया ग्वालियर लेकर चले गए, जहां भर्ती कराया है।