SHIVPURI NEWS - रंगदारी ऑटो चालक से दारू के लिए मांगे पैसे,ड्राइवर और सवारियो की मारपीट

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में रविवार शाम बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ऑटो सवारों पर हमला कर दिया। भैरों राई गांव के पास हुई इस वारदात में बदमाशों ने न सिर्फ ऑटो में तोड़फोड़ की, बल्कि उसमें सवार लोगों से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट भी की। इस दौरान एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोलारस के रहने वाले ऑटो चालक सतीश ओझा ने बताया कि वह रविवार शाम लेवा गांव सवारी छोड़कर लौट रहा था। उसके साथ हसना खान और मोहर सिंह भी ऑटो में सवार थे। जब वे भैरों मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक बाइक सवार युवक ने ऑटो रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। सतीश के मना करने पर युवक ने अपने 4-5 साथियों को बुला लिया।

ऑटो का कांच फोड़ा, सवारों को पीटा और पैसे लूटे
बदमाशों ने ऑटो का कांच फोड़ दिया और फिर लाठियों से हमला कर सतीश और उसके साथियों की बेरहमी से पिटाई की। उनके पास से पैसे भी छीन लिए गए। सतीश के अनुसार, हमलावरों में मुख्य आरोपी संतोष नाम का युवक था, जो पहले से ऑटो का पीछा कर रहा था। घटना के बाद बदमाशों ने पीड़ितों को धमकी दी कि यदि किसी ने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
तेंदुआ थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।