शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली स्थित मनियर के बीज गोदाम के पास रहने वाले एक 28 साल के युवक की लाश ग्वालियर जिले के मोहना थाना सीमा मे एक नाले में मिली है,इधर युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की सुबह ग्वालियर की कहकर निकला था। युवक के समय पर वापस नहीं आने पर परिजनों की उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। युवक की मौत हादसे में हुई है या उसके साथ कोई घटना घटित हुई है,इसकी जांच की जा रही है।
बीज गोदाम के पास शिवपुरी निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र राठौर पुत्र कल्ला राठौर शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से ग्वालियर आया था। ग्वालियर में काम पूरा करने के बाद वह रात के समय ही शिवपुरी के लिए निकल गया। वह मोहना में ताज होटल के सामने रॉग साइड से जा रहा होगा। अचानक किसी वाहन की हेड लाइट उसकी आंखों पर पड़ते ही बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी होगी।
रात का समय होने पर किसी को घटना का पता नहीं चला। रविवार शाम को जब बाइक सवार का शव फूलकर नाले में उतराने लगा तो मामले की सूचना किसी ने मोहना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है।
बाइक के नंबर से हुई मृतक की पहचान
शव मिलने के बाद पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही थी। तभी नाले से बाइक भी मिल गई। पुलिस ने बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर देखा तो पुलिस ने उस नंबर से पता किया तो मृतक की पहचान शिवपुरी निवासी जितेन्द्र राठौर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी।
बेटा नहीं मिला तो थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
शिवपुरी से जितेन्द्र शुक्रवार को घर से निकला था। शुक्रवार रात से उसका कुछ पता नहीं था, बल्कि उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। बेटा घर नहीं लौटा तो परिजन काफी परेशान थे। परिजन शिवपुरी में संबंधित थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस उसे तलाश रही थी कि उसका शव मिल गया। मोहना थाना पुलिस ने बताया है कि शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। हादसा कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।