शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर पंचायत में स्थित गोंदोलीपुरा में रविवार सुबह शौच के लिए गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद न तो समय पर एंबुलेंस पहुंची और न ही शव वाहन। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव टैक्सी में रखकर बैराड़ लाया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। इस चक्काजाम में पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह भी पहुंचे थे और इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
विधायक ने पार्वती नदी पर पुल नही बनने की कारण स्थानीय प्रशासन सहित मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर भी लापरवाही और झूठे होने के आरोप लगाए थे। इस आंदोलन के समय कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह की टंग स्लीप हो गई और बैराड की नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मालती रावत के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी कर दी। इस विवादित अभद्र भाषा के खिलाफ आज स्थानीय भाजपा सहित मालती रावत और उनकी परिषद ने आज राज्यपाल के नाम से पोहरी एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में विधायक कैलाश कुशवाह पर मामला दर्ज कराने की मांग की है।
यह है ज्ञापन की भाषा
नगर परिषद अध्यक्ष महोदया एवं उपाध्यक्षा महोदया समस्त परिषदगण नगर परिषद बैराड
महोदय-
उक्त ज्ञापन आज दिनांक 07.07.2025 को महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि पोहरी क्षेत्र कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा दिनांक 06.07.2025 को ग्राम गौदोलीपुरा के व्यक्ति की मौत होने पर चक्का जाम किया था जिसमें पोहरी विधानसभा 24 के विधायक कांग्रेस के कैलाश कुशवाह द्वारा भाजपा की नगर परिषद बैराड की महिला अध्यक्ष महोदया श्रीमती मालती रावत जी के विषय में अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसमें अध्यक्षा महोदया की गरिमा को ठेस पहुँची है।
कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा कहा गया था कि नगर परिषद अध्यक्ष को शराब पीने से फुर्सत नहीं, शराब पीकर पड़ी रहती हैं। इसलिये नगर परिषद की उपाध्यक्षा एवं परिषद गण एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अध्यक्षा महोदया के साथ एकत्रित होकर महामहिम राज्यपाल महोदय को श्रीमान तहसीलदार महोदय बैराड़ के माध्यम से अवगत कराना चाहते है,
कि कांग्रेस के उक्त विधायक कैलाश कुशवाह के विरूद्ध कार्यवाही की जाये एवं एफआईआर की जावे जिससे भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार से किसी भी महिला से ऐसी अभद्र टिप्पणी और भाषा का प्रयोग न करें जिससे किसी भी महिला की गरिमा को ठेस पहुँचे। अतः महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि कांग्रेस विधायक पोहरी-24 कैलाश कुशवाह के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराने का कष्ट करें।