SHIVPURI NEWS - बिलौआ पुल कूनो के तेज बहाव में बहा , अब पुल बना पगडंडी,पढिए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा की छर्च जाने के लिए बना बुलौआ का पुल कूनो के तेज बहाव में बह गया। अब इस पुल पगडंडी बन चुका है। इस पुल का 15 फुट लंबा और 4 फीट चौड़ा हिस्सा वह गया है,चर्च के इस पुल के क्षतिग्रस्त से 20 गांव के लोग प्रभावित हो रहे है।

शिवपुरी जिले में पिछले कई दिनो से लगातार बारिश हो रही है। चौमासे की कुल वर्षा का 50 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है और अभी सावन माह का श्रीगणेश भी नहीं हुआ है। पोहरी विधान का छर्च क्षेत्र इस जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। छर्च क्षेत्र सडक के लिए संघर्ष कर रहा है,वही क्षेत्र में कूनो का जलवा है कूनो नदी में उफान आने के कारण इस क्षेत्र का संपर्क टूट जाता है और मानसून काल में इस क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।

वही अब छर्च क्षेत्र के बिलैआ पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। भारी मानसून के कारण कूनो नदी में उफान आ गया और कूनो के इस पुल क्षतिग्रस्त कर दिया है। कूनो नदी का तेज बहाब पुल का 15 फुट   और 4 फीट चौड़ा हिस्सा वह गया है,छर्च जाने के लिए पोहरी की ओर से यह एकमात्र रास्ता है।

ग्रामीणों ने अपने स्तर से इस में मिट्टी और पत्थर भरकर चलने योग्य बनाया है,वही ग्रामीणों को चिंता है कि अगर आगे और तेज बारिश होती है तो यह पुल कभी भी आगे वह सकता है,अगर ऐसा होता है तो यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाऐगा। अब यह पुल पगडंडी का रूप धारण कर चुका है। इस पुल से केवल पैदल और बाइक ही निकल सकती है।