SHIVPURI NEWS - पचीपुरा तालाब में हुआ युवक लापता, मछली पकड़ने गया था,तलाश जारी

Bhopal Samachar

माखन धाकड़ बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मडकरा के पुल पचीपुरा तालाब में आज शाम 4 बजे एक 42 वर्षीय आदिवासी युवक की तालाब से मछली पकड़ते समय डूबने से उसकी मौत हो गई, युवक के साथ उसका भाई भी मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था भाई के इधर उधर होने से उसे युवक दिखाई नहीं दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस सहित ग्रामीणों ने युवक की तालाब में तलाश शुरू की लेकिन अभी तक युवक नही मिला हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी नोनेटाखुर्द का रहने वाला श्यामू आदिवासी पुत्र श्याली आदिवासी उम्र 42 साल आज सुबह मडरका गांव के पुल पचीपुरा तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था, तभी अचानक से वह तालाब में गिर गया और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई हैं। मौके पर बैराड़ थाना पुलिस पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई,लेकिन अभी तक श्यामू आदिवासी का कहीं भी कुछ भी पता नहीं चला हैं।

वहीं बता दें कि मछली पकड़ने के लिए श्यामू आदिवासी का भाई भी उसके साथ गया हुआ था,लेकिन उसके इधर उधर होने से श्यामू मछली पकड़ते समय पानी में गिर गया और डूब गया,श्याम की तलाश जब उसके भाई ने की तो उसका कुछ भी पता नहीं चला।