SHIVPURI NEWS - SNV पब्लिक स्कूल में पत्रकारों के बच्चे प्रतिबंधित ,डीईओ करेंगे जांच

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के SNV पब्लिक स्कूल में शहर के तमाम मीडियाकर्मियों के बच्चे प्रतिबंधित कर दिए है। इस मामले को लेकर एक लिखित शिकायत कलेक्टर शिवपुरी को की गई है। शिकायत के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने डीईओ को जांच के ओदश दिए है।

जानकारी के अनुसार मनियर में रहने वाले मोहन सिंह जो की अपने भाई विनोद विकट पत्रकार के दोनों बच्चो भावना कुश काया व सुमित कुशकाया को लेकर शुक्रवार को करीब 11:30 बजे एस एन व्ही पब्लिक स्कूल पहुंचे जब स्कूल संचालक से एडमिशन की बात की तो उन्होंने एडमिशन देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि पत्रकारों के बच्चों का एडमिशन नहीं होगा यह पूरी घटना वहा ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

इनका कहना है
‎मेरे पास कलेक्टर साहब का भी मैसेज आया है मैं अभी ग्वालियर हाई कोर्ट में हूं में इस स्कूल की शिवपुरी पहुंचकर बीआरसीसी से इसकी निष्पक्ष जांच कराऊंगा
‎दाफेदार सिंह डीपीसी
एडमिशन के लिए कोई स्कूल मना नहीं कर सकता है अगर ऐसा है तो आप एक आवेदन लिखकर दीजिए हम जांच कर लेते हैं
‎विवेक श्रीवास्तव डीईओ
कौनसा स्कूल है आप मुझे सारी जानकारी दीजिए मैं डीईओ को भेज कर जांच कर लेता हूं
‎रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी