पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग में आफत के बदरा बरसे है। आज सुबह मंगलवार को सुबह 5 बजे से बारिश शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक हुई। बारिश के कारण पोहरी के नगर परिषद की पोल खुल गई। पोहरी नगर मे जगह जगह जलभराव देखने को मिला,जिससे पोहरी के आमजन परेशान होते दिखे। वही परिच्छा में पोहरी रोड पर पानी भर गया जिससे यातायात बाधित होने की खबर मिल रही है।
पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 तहसील के सामने घरों,दुकानों सहित कृषि विभाग के कार्यालय की चौखट तक पानी भर गया जिसके चलते कॉलोनी वासियों को समस्या का सामना करना पडा।
पोहरी तहसील कार्यालय के सामने मौजूद बस्ती सहित न्यायालय व कृषि विभाग कार्यालय के ऑफिस सहित गोदाम मे भर गया जिससे किसानों का रखा खाद बीज भी खराब होने की कगार पर है। वही बस्ती में पानी भरा होने बच्चो सहित लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। वही पानी भरा होने से जहरीले जीवों का खतरा मंडरा रहा है वही पानी भरा होने से मच्छरों का भी आतंक बढ़ गया है।
बारिश के कारण पोहरी नगर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी। लगातार बारिश के चलते आस-पास के नाले-रपटें उफान पर आ गये। जहा परिच्छा रोड रोड पर ही पानी का तेज बहाब हो गया जिसके चलते जाम के हालात निर्मित हो गए। बही बारिश बंद होने के बाद आवागमन शुरू हो गया है।