SHIVPURI NEWS - पति की दूसरी पत्नी ने बाटियादार को बनाया बंधक-बेटी के साथ मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक बेटी शिकायत लेकर पहुंची कि हम तीन बहनें हैं और मेरे पिता ने मेरी मां से बिना तलाक लिए किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया। वहीं पीड़ित बेटी ने बताया कि मेरी मां के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए गैरमौजूदगी में घुसकर मेरे बटियादार से खेत पर जाकर गाली गलौज व मारपीट की और उसको बंधक बनाया,खेत पर बनी कुटिया में ताला डाल गया। नरवर पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की है।

शिकायत के अनुसार कमलेश दुबगैया पत्नी दामोदर प्रसाद दुबगैया निवासी ग्राम निजामपुर मगरौनी ने बताया कि मेरे पति दामोदर प्रसाद दुबगैया का लगभग 2020 से अन्य किसी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं इस बात की जानकारी मुझे मिलने के बाद मैंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन मेरी कोई मदद नहीं की गयी। उसके बाद वह मुझे व मेरी बेटी को कोई भी खर्चा व मदद नहीं करते।

जिसका मुझ पर एक मात्र साधन खेती है जो कि मेरे व मेरे पति के नाम संयुक्त खाता है। जिस पर वर्तमान में में व मेरी पुत्री कामनी, बटियादार से खेती कराते है व अपना खर्चा चलाते है। लेकिन मेरे पति द्वारा मेरे नाम से आधार वोटर व अन्य पहचान पत्र फर्जी अन्य महिला हेमा व हेमलता के नाम बदलकर कमलेश कर लिया गया है। व कमलेश बनकर मगरोनी नरवर क्षेत्र में खुलेआम घूम रही है।  

बेटी की स्कूटी लेकर गई सौतन
पीड़िता ने बताया कि 27 जून 2025 को ग्वालियर गयी थी उसके एक दिन पहले मेरे खेत फार्म हाउस पर ताला डाल दिया था। मेरी बेटी घर पर अकेली थी थाना नरवर द्वारा पहले मेरे बटियादार के पति को फोन लगाया गया व झूठी एक्टिवा चोरी का इल्जाम लगाया गया जब उसने कहा कि वह एक्टिवा खेत मालकिन के पास है तो उसने हमें बताया जब मेरी पुत्री ने थाना प्रभारी नरवर को सूचित किया तो एक्टिवा दो वर्ष पूर्व मेरे पापा मुझे दे गये थे जिसे में कोचिंग जाने में इस्तेमाल करती हूँ। पिताजी व अन्य महिला हेमा को बनाकर खेत पर भेज दिया उक्त महिला कमलेश बनकर खेत पर घुसी और पैसे मांगने लगी।

बटियादार बनाया बंधक,बेटी की मारपीट
बटियादार माधुरी कुशवाह ने उससे कहा आप तो कमलेश नहीं है तो उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की और लड़की के साथ भी मारपीट की उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी है फिर हमें फोन किया उसके बाद मैं और मेरी बेटी ने 100 नं डायल किया तो पुलिस नहीं आयी एक घंटे बाद जब मैंने थाना प्रभारी के लिए फिर से मदद के लिए फोन किया तो उसने हमारा नंबर ब्लॉक में डाल दिया घटना स्थल पर एक घंटे तक कोई मदद नहीं पहुँची उसके जाने के बाद पुलिस वाले आये और हंसकर हमारा मजाक बनाने लगे।