SHIVPURI NEWS - गणेश खेड़ा पंचायत के भ्रष्टाचार में जांच टीम ने भी हाथ धोएं,कागजों में जांच शुरू

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता @ कोलारसनामा। शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद पंचायत की गणेश खेड़ा पंचायत में निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया,इस भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर शिवपुरी की जा रही थी। इस पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, खेत तालाब निर्माण, ढग पॉइंट, नवीन तालाब आदि विकास कार्यों में बरते गए भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन द्वारा 07 फरवरी 2025 को एक जांच का आदेश जारी किया गया था।

जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं सब इंजिनियर द्वारा पंचायत में किए गए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर एक जांच दल गठित किया गया था। जिसमें वरिष्ट लेखाधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी नीरज विजयवर्गीय, वाटरशेड पीओ अजय परिहार, सहायक यंत्री आरके शर्मा को उक्त जांच प्रदान की गई थी।

साथ ही यह निर्देश भी दिए गए थे कि शीघ्र ही जांच पूर्ण कर अपना जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के कार्यालय में प्रस्तुत करें। किंतु अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को इस जांच दल ने हल्के से लेते हुए उक्त जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने इस कार्य को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए 10 जून 2025 को एक अन्य रिमांडर लेटर जारी किया है।

इसकी एक प्रतिलिपि जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को भी भेजी है। उक्त पत्र जारी होने के बाद जांच दल में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जो जांच मौका स्थल पर जाकर की जानी चाहिए थी। अब जांच दल उक्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण कागजों पर करने में लगा हुआ है। ताकि कागजी खानापूर्ति हो सके। वास्तविकता में ग्राम पंचायत गनेशखेडा में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य किए गए हैं। जिनमें बडी राशि को कागजों में ही गोलमाल करने का कार्य किया गया है। यदि उक्त जांच दल सभी निर्माण कार्यों की जांच करता है। तो शासकीय धनराशि का बडा घोटाला निकलकर प्रकाश में आएगा।

इनका कहना है कि
जिला पंचायत सीईओ साहब ने गणेश खेड़ा पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच संबंधित जो दल गठित किया है उसमें मेरे साथ दो अन्य अधिकारी भी सम्मिलित है  उनके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है वह लोग आ जाए तब हम जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे
आर.के. शर्मा
एई जनपद पंचायत कोलारस