SHIVPURI NEWS - आदर्श गांव अमोला में मृत शरीर की मुक्ति के लिए संघर्ष, टूटी टीनशेड-रास्ते में गड्ढे

Bhopal Samachar

सोनू सैन @ अमोला। शिवपुरी जिले की करैरा अनुविभाग स्थित आदर्श ग्राम पंचायत सिरसौद के विस्थापित अमोला गांव में मौजूद मुक्तिधाम पिछले कई सालों से जर्जर हालत में है। यहां पर टीनशेड टूटी पड़ी है और लोगों को यहां पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। बारिश के मौसम में तो खुले में किसी शव का अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को खासी परेशानी आती है।

कई बार इस संबंध में गांव के सरपंच व सचिव से शिकायत की गई, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं आया। जबकि सिरसौद गांव में जो मुक्तिधाम है, वह बेहतर हालत में है। ऐसे में ग्रामीणों ने अमोला गांव के साथ पक्षपात के आरोप जिम्मेदारों पर लगाए है। जानकारी के मुताबिक नया अमोला गांव को विस्थापित हुए 16 साल का समय गुजर चुका है। इसके बाद भी यहां पर रहने वाले ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। हालात इतने खराब है कि जीवित रहते हुए लोग परेशानी में है और मौत के बाद भी उनका अंतिम संस्कार सही तरह से नहीं हो पाता।

रविवार को अमोला कॉलोनी क्रमांक 3 निवासी पदम लोधी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। लोधी के शव का अंतिम संस्कार करने जब ग्रामीण मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां पर काफी अव्यवस्थाएं मिली और मुक्तिधाम में जो घाट है, वहां पर ऊपर बनी टीनशेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हल्की बारिश के बीच दम लोधी का अंतिम संस्कार करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

मिट्टी का उत्खनन कर मुक्तिधाम के रास्ते को भी किया खराब
ग्रामीणों ने बताया कि अमोला गांव के मुक्तिधाम को जाने वाले रास्ते में कुछ माफिया लोगों ने मिट्टी का अवैध उत्खनन कर पूरे रास्ते को खराब कर दिया है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से जब किसी की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए जाती है तो वहां तक पहुंचने में भी दिक्कत आती है। खासकर बारिश के मौसम में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ जाते है। मुक्तिधाम पर लकड़ी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। गरीब लोगों के लिए तो गांव का सरपंच निशुल्क लकड़ी उपलब्ध करा देता है, लेकिन किसी अन्य के अंतिम संस्कार के लिए करैरा जाकर लकड़ी खरीदकर लाना पड़ती है।

यह बोले जिम्मेदार
मैंने इस संबंध में जनपद सीईओ से बात की थी। उन्होने इंजीनियर से मुक्तिधाम की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने की बोला है। आने वाले दिनों में सुधार काम चालू हो जाएगा।
अतर सिंह लोधी, सरपंच, ग्राम पंचायत सिरसौद ।

अमोला सहित जहां भी मुक्तिधाम जर्जर हालत में है। उन सभी को सही कराने की कार्रवाई होगी। मैं खुद एक या दो दिन में मौके पर जाकर स्थितियों को दिखवाता हूँ।
हेमंत कुमार, जनपद सीईओ, करैरा।