SHIVPURI NEWS - विधायक प्रीतम लोधी के सचिव महेश लोधी ने हडपी आदिवासियो की जमीन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की  पिछोर विधानसभा के विधायक प्रीतम लोधी ने अपने निज सहायक सचिव को हटा दिया है। निज सहायक सचिव महेश लोधी पर आदिवासी की जमीनो को अपने पिता के नाम कराने और उन्हें डराने धमकाने का आरोप लगा था। महेश लोधी से पीड़ित आदिवासी लोगों ने कलेक्टर शिवपुरी को शिकायत की थी।

खनियांधाना तहसील के ग्राम लोहरछा में आदिवासियों की बर्षों पुरानी जमीन धोखाधड़ी करके पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के निज सचिव महेश लोधी ने अपने एवं अपने पिता वीर सिंह लोधी के नाम करवा ली जिसकी शिकायत आदिवासियों ने खनियांधाना तहसीलदार से भी की थी पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी थी जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत शिकायतकर्ताओं द्वारा शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की साथ ही न्याय की गुहार लगा।

शिकायत कर्ता समर सिंह लोधी ने बताया कि विधायक प्रीतम लोधी के निज सहायक सचिव महेश लोधी ने हमारी जमीन पुश्तैनी जमीन को अपने पिता वीर सिंह लोधी और अपने बेटे शिवा के नाम करवा ली है। हमने जमीन को नपवाने की कोशिश की मौके पर पहुंचे पटवारी को महेश लोधी ने डरा धमकाकर भगा दिया था। इस प्रकार महेश लोधी ने कई आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस शिकायत के बाद प्रीतम लोधी ने अपने निज सहायक सचिव महेश लोधी को हटा दिया है। महेश लोधी के स्थान पर प्रशासनिक निज सचिव दीपक यादव को नियुक्त कर दिया है।