SHIVPURI NEWS - जिले की मानसून ऑडिट, पिछले 5 वर्ष में सबसे अधिक बारिश,पढिए आंकड़े

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। इस वर्ष शिवपुरी जिले पर मानसून मेहरबान रहा है। पिछले 5 वर्ष का अगर आंकड़े 1 जून से 30 जून तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस बार बारिश के आंकड़े कई गुना बढ गई है। पिछले 5 वर्ष के आंकड़ों में सन 2021 में 1 जून से 30 जून तक मात्र 98 मिमी बारिश दर्ज हुई थी वही इस वर्ष 1 जून से 30 जून तक 323.20 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वही शिवपुरी जिले की औसत बारिश 816.3 मिमी है।

4 माह के मानसून काल जून से लेकर सितंबर तक शिवपुरी की औसत वर्षा 816ण्3 मिमी है। वही इस वर्ष 1 जून से 30 जून तक शिवपुरी जिले पर मानसून मेहरबान हुए और आसमान में लदे बादलों ने शिवपुरी जिले पर 323 मिमी बारिश की है। शिवपुरी जिले के औसत मानसून का 39.58% प्रतिशत वर्षा 30 दिनो मे ही दर्ज हो चुकी है अभी मानसून काल के 90 दिन शेष है।

सरकारी आंकड़ों में वर्ष 2021 में 1 जून से 30 जून तक 98 मिमी,वर्ष 2022 में जून से 30 जून तक 112 मिमी,वर्ष 2023 में 1 जून से 30 जून तक 148 मिमी,पिछले वर्ष 2024 में 1 जून से 30 जून तक 125 ओर इस वर्ष 2025 में 1 जून से 30 जून तक 323 मिमी बारिश हुई है।