SHIVPURI NEWS - दिनारा में महिला का घर में घुसकर बलात्कार,आरोपी के बेटों ने शिकायत करने पर कर दी मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र सीमा में आने वाले थाना दिनारा के ग्राम चंदवारा में एक 40 वर्षीय महिला के साथ उसी के गांव के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। वहीं बता दें कि यह घटना उस वक्त की हैं जब महिला अपने घर पर अकेली थी तभी मौके का फायदा उठाकर गांव का रहने वाला व्यक्ति आया और घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार कर दिया। वहीं महिला जब इसकी शिकायत लेकर दिनारा थाने पहुंची तो आरोपी के दोनों बेटों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम चंदवारा थाना दिनारा तहसील करैरा जिला शिवपुरी की रहने वाली 40 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 29 जून 2025 को रात के लगभग 12 की बात है में अपने गेट बंद कर सो रही थी तभी रात्रि 12 बजे कोई व्यक्ति बाहर आया और मेरे गेट को खटखटाया तभी मैंने उठकर गेट खोला तो गेट के बाहर सतवीर यादव उर्फ चिंटू यादव पुत्र जशरथ यादव निवासी ग्राम चंदावरा थाना दिनारा खड़ा हुआ था और वह मेरे मुंह को बंद कर कमरे में ले गया तथा ले जाकर जबरन मेरे साथ बलात्कार कर दिया इसके बाद सुबह ही मैं थाना दिनारा शिकायत लेकर पहुंची,लेकिन थाना दिनारा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

शिकायत पर की बेटों ने महिला की मारपीट
घटना की शिकायत दर्ज करवाने के पश्चात जब मैं अपने घर लौट आई तभी आरोपी सतवीर यादव के पुत्र अरुण उर्फ मोनू एवं सोनू उर्फ कल्ला दोनों मेरे घर पर खड़े मिले तथा मुझ को गंदी गंदी गालियां देने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मेरी मारपीट कर उसके दोनों पुत्र घटना स्थल से भाग गये। इसके बाद में पुनः थाना दिनारा पर गाली ग्लोब एवं मारपीट की शिकायत दर्ज कराने गई उक्त घटना की शिकायत एनसीआर के आधार दर्ज की गई।

मैं गरीब परेशान महिला हूं मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं और सतवीर यादव और उसके दोनों बेटों को भय इतना बढ़ गया हैं कि मेरा घर से निकल पाना मुश्किल हो गया हैं। इसलिए सतवीर यादव उर्फ चिंटू पुत्र जशरथ यादव एवं अरुण उर्फ मोनू एवं सोनू उर्फ कल्ला पुत्रगण सतवीर यादव उर्फ चिंटू निवासीगण ग्राम चंदावरा थाना दिनारा तहसील करैरा जिला शिवपुरी के विरुद्ध उचित वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा करे।