जिला चिकित्सालय में हैल्पडेस्क स्थापित कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरीं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड.19 महामारी के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नागरिका,ें मरीजों के परिजनों की मदद हेतु जिला चिकित्सालय में हैल्प डेस्क की स्थापना की जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

उक्त हैल्पडेस्क का प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया मो.9111746041 को नियुक्त किया गया है। हैल्पडेस्क हेतु नियुक्त कर्मचारी तीन पालियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। जिसमें प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास सुश्री निवेदिता मिश्रा 8120287478ख् तहसील शिवपुरी के पटवारी अशोक वर्मा,989382451 एवं एक महिला पुलिसकर्मी, द्वितीय पाली में दोपहर 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्रीमति रेखा श्रीवास्तव 9165333999, पटवारी श्री शुभम शर्मा 8269296376,एवं एक महिला पुलिस कर्मी तथा तृतीय पाली में रात्रि 12 बजे से सुबह 08 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्रीमति मधु यादव 8871310675 पटवारी श्री जगदीश राठौर य9755812210द्ध एवं एक महिला पुलिस कर्मी शामिल है।

उक्त दल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना पॉजीटिव मरीजों से चर्चा करेंगे एवं उनके दवारा बताई जाने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा आने वाले सभी मरीजों के परिजनों को पलंग की उपलब्धता संबंधी एवं पूछने पर अन्य जानकारी देंगे।
G-W2F7VGPV5M