SHIVPURI NEWS - डंडा बैंक का आतंक, 11 लाख लोन के 34 लाख जमा किए, फिर भी 15 लाख शेष

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम कुल्हाड़ी के रहने वाला एक युवक आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे दोस्त ने ही मेरे साथ धोखाधड़ी कर दी। मुझे ब्याज पर पैसे देकर मुझसे 4 गुना पैसों की वसूली कर ली। वहीं बताया जा रहा हैं कि उसके यहां मैंने सोने के गहने भी गिरवी रखे थे,लेकिन अब वह 15 लाख रूपये की और मांग कर रहा हैं।

दीपक गोस्वामी ग्राम कुल्हाड़ी ने बताया कि मेरा एक दोस्त आकाश यादव पुत्र रविन्द्र यादव अहीर मोहल्ले के मेरी अच्छी दोस्ती थी,मैंने कैफे और अन्य कार्य के लिए उससे पैसे लिए थे। तो 2021 में हमारी दोस्ती हुई थी और 2024 की मई तक उसके मुझ पर 11 लाख रुपये थे। मैं उससे जब भी पैसे लेता था तो वापस कर देता था। मैं उसको 11 लाख के अभी तक टोटल 19 लाख रुपये ब्याज दे चुका हूं 34 लाख रुपये में उसको दे चुका हूं और मेरे पास ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी मौजूद हैं।

आकाश ने मुझसे कहा कि तू घर आ जा अपन बैठकर शॉर्ट आउट कर लेंगे मैटर को,जब मैं उसके घर गया तो 3 से 4 लोग पहले ही उसके घर पर बैठे हुए थे तथा उसने तीन पेज की लिखा पड़ी की,जिसमें ना ही डेट डाली थी और ना ही कोई रकम उल्लेखित थी। जिसके बाद मैं अपने घर पहुंचा और अपने घरवालों को पूरी बात बताई। मेरे घरवालों से ने उनसे संपर्क किया जिसके बाद आकाश की धमकियां आने लगी कि तुम प्रशासन से जो करवा सको वो कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। जाने ऐसे कितने आवेदन मेरे शहर में लग चुके है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और हां अगर तुम शांति से बैठकर मैटर सुलटाना चाहते हो तो ठीक हैं।

वहीं दीपक गोस्वामी ने बताया कि गांव के सरपंच लालूराम यादव जी ने आकाश से बातचीत को कि मैटक को निपटा दो,तुम्हें हम 7 लाख रुपये दे देते हैं तो आकाश ने बोला कि ठीक हैं तो मैंने अपने मामा,रिश्तेदारों से जैसे तैसे पैसे इकट्ठा कर करके इसके लिए 7 लाख रुपये लेकर शिवपुरी पहुंच गये। जिसके बाद उसने बोला कि ठीक हैं जिसके बाद हम उसके घर पहुंचे और तो उसने 7 लाख रुपये रख लिये और मुझसे बोला कि ठीक है 1 घंटे में चेक दे देता हूं।

जिसके बाद हमने 1 घंटे इंतजार किया तो वह बोला कि मुझे अभी 15 लाख रुपये और चाहिए तभी मैटर सुलटेगा और तुम अपनी रकम को तो भूल ही आजो जो मेरे पास रखी हुई हैं। 6 जून को मेरे सात लाख रुपये और रख लिये। जिसके बाद मेरी तामिल भिजवाई तो मेरे घरवाले डर गये।              .'