SHIVPURI NEWS - टीएल बैठक में विभागीय समीक्षा, आर्मी भर्ती पर कलेक्टर ने यह दिए निर्देश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), आंगनवाड़ी सेवाएं, विभागीय उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की शिकायतों की प्रगति की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
 
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न के रूप में दिए जाने वाले चावल को बेचा नहीं जा सकता, ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। श्री चौधरी ने आज बैठक में खाद्यान्न उठाव की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि ऐसी उचित मूल्य की दुकानें जो 15-20 दिन तक बंद रहती हैं और खाद्यान्न वितरण में अनियमितताए भी बरती जाती है, उनको चिन्हित करें, समस्त एसडीएम को इसकी जानकारी दें और इस पर कार्यवाही कराए। उन्होंने प्रसूति सहायता के प्रकरणों में संबंधित हितग्राही को समय पर लाभ प्राप्त न होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्राम डूमेला में गौशाला के लिए जमीन आवंटन के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियमित समय पर उपस्थित रहें, बच्चों को पोषण आहार का नियमित वितरण हो तथा इसका निरीक्षण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।  उन्होंने सभी विभागों को सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 14 अगस्त तक शिवपुरी में आर्मी भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती फिजीकल कॉलेज के कैंपस में आयोजित हा़ेगी। इस भर्ती के संबंध में भी समय-समय पर अधिकारियों को आवश्यक जिम़्म़ेदारी दी जाए़गी। बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।  इसके साथ ही स्वास्थ्य, श्रम, सहकारिता, स्कूल शिक्षा, उद्यानिकी, कृषि आदि विभागों से संबंधित लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की गई।