शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज पिछोर के ग्राम काली पहाड़ी डामरौन के रहने वाले एक दर्जन ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि हम सभी ग्रामीण गांव के रोजगार सहायक से काफी प्रताड़ित हैं,रोजगार सहायक ने अपनी पत्नी के नाम से बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवा लिया है और उसमें लोगों की राशि को जमा करवाना और निकलवाने का काम करता हैं वहीं गांव के ऐसे कई मामले हैं जिनमें रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार किया हैं जैसे कि एक महिला के पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसके खाते में 2 लाख रुपये की राशि आई जिसमें से रोजगार सहायक ने 1 लाख से ज्यादा की राशि हड़प ली वहीं दूसरा मामला कुआ की राशि हड़प लेने का हैं ऐसे कई मामले सामने आये हैं।
जानकारी के अनुसार फूला आदिवासी पत्नी स्व. कल्लू आदिवासी ग्राम पंचायत काली पहाड़ी डामरौन जनपद पंचायत खनियाधाना ने बताया कि मेरे पति कल्लू आदिवासी की मृत्यु हो गई थी जिनका सम्बल पोर्टल पर पंजीयन था जिनकी अनुग्रह सहायता राशि 200000/- (दो लाख रुपये) प्राप्त हुए थे जिसमें से रोजगार सहायक बृजेश लोधी द्वारा मुझसे 100000/-(एक लाख रूपये) लेकर LICC कंपनी में जमा करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ले लिए थे। मेरा पति नहीं रहा जिससे मुझ विधवा महिला को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
कुआ के नाम पर हड़पे रोजगार सहायक ने पैसे
वहीं दूसरा मामला छोटेलाल अहिरवार निवासी ग्राम पंचायत काली पहाड़ी डामरौन के नाम से एक कुआ हैं इसमें निकाली गई राशि 101712 यह है जब कि कुआ मेरे स्वयं के द्वारा खोदा गया है मुझे एक भी रुपया नहीं दिया गया है तथा मेरी बिना अनुमति के कुआ आधा ही छोड़कर complet दर्शाया गया है आज दिनांक तक मेरा कुआ न ही खुदा है और न ही बना है। रोजगार सहायक सचिव द्वारा अपने मन माने मस्टर लगा कर मेरी राशि का गमन कर लिया गया है। निवेदन है कि इसकी जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी।
ग्राम पंचायत काली पहाड़ी करतार लोधी पुत्र हरज्ञान लोधी ने बताया कि रोजगार सहायक वृजेश लोधी द्वारा कार्य का नाम kapil dhara koop nirman hargyan lodhi s/o thovan lodhi (1705008028/IF/22012034414662) जो कि हुआ है। इससे निकाली गई राशि 103392 यह है जब कि कुआ मेरे स्वयं के द्वारा खोदा गया है मुझको मेरी मजदूरी का एक भी रुपया नहीं दिया गया है ग्राम रोजगार सहायक बृजेश लोधी द्वारा अपने पहचान एवं परिवार जनों के खातों में मस्टर लगाकर भुगतान कर लिया गया है।
तथा मेरी बिना अनुमति के कुआ आधा ही छोडकर कम्पलीट दर्शाया गया है आज दिनांक तक मेरा कुआ न ही खुदा है और न ही बना है। सहायक सचिव द्वारा अपने मन माने मस्टर लगा कर मेरी राशि का गमन कर लिया गया है। कि इसकी जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी।
जानकारी के अनुसार फूला आदिवासी पत्नी स्व. कल्लू आदिवासी ग्राम पंचायत काली पहाड़ी डामरौन जनपद पंचायत खनियाधाना ने बताया कि मेरे पति कल्लू आदिवासी की मृत्यु हो गई थी जिनका सम्बल पोर्टल पर पंजीयन था जिनकी अनुग्रह सहायता राशि 200000/- (दो लाख रुपये) प्राप्त हुए थे जिसमें से रोजगार सहायक बृजेश लोधी द्वारा मुझसे 100000/-(एक लाख रूपये) लेकर LICC कंपनी में जमा करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर ले लिए थे। मेरा पति नहीं रहा जिससे मुझ विधवा महिला को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
कुआ के नाम पर हड़पे रोजगार सहायक ने पैसे
वहीं दूसरा मामला छोटेलाल अहिरवार निवासी ग्राम पंचायत काली पहाड़ी डामरौन के नाम से एक कुआ हैं इसमें निकाली गई राशि 101712 यह है जब कि कुआ मेरे स्वयं के द्वारा खोदा गया है मुझे एक भी रुपया नहीं दिया गया है तथा मेरी बिना अनुमति के कुआ आधा ही छोड़कर complet दर्शाया गया है आज दिनांक तक मेरा कुआ न ही खुदा है और न ही बना है। रोजगार सहायक सचिव द्वारा अपने मन माने मस्टर लगा कर मेरी राशि का गमन कर लिया गया है। निवेदन है कि इसकी जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी।
ग्राम पंचायत काली पहाड़ी करतार लोधी पुत्र हरज्ञान लोधी ने बताया कि रोजगार सहायक वृजेश लोधी द्वारा कार्य का नाम kapil dhara koop nirman hargyan lodhi s/o thovan lodhi (1705008028/IF/22012034414662) जो कि हुआ है। इससे निकाली गई राशि 103392 यह है जब कि कुआ मेरे स्वयं के द्वारा खोदा गया है मुझको मेरी मजदूरी का एक भी रुपया नहीं दिया गया है ग्राम रोजगार सहायक बृजेश लोधी द्वारा अपने पहचान एवं परिवार जनों के खातों में मस्टर लगाकर भुगतान कर लिया गया है।
तथा मेरी बिना अनुमति के कुआ आधा ही छोडकर कम्पलीट दर्शाया गया है आज दिनांक तक मेरा कुआ न ही खुदा है और न ही बना है। सहायक सचिव द्वारा अपने मन माने मस्टर लगा कर मेरी राशि का गमन कर लिया गया है। कि इसकी जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी।