SHIVPURI NEWS - कंगाल बैंक का असर, खाते में लाखों जमा-मांगनी पडी बेटी की शादी के लिए उधारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी का सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ के घोटाले के कारण बैंक कंगाल हो गया है। इस कंगाली का असर लोगों की जिंदगी पर दिखने लगा है। बैंक के द्वारा खाते पर लगाया गया लॉकडाउन के कारण पैसा नहीं निकल रहा है। खातेदारों के बैंक में लाखों जमा है लेकिन उनको उनके अति आवश्यक काम के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड रहे है। मंगलवार को जनसुनवाई में ऐसे ही दो पीड़ितों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी जमा रकम दिलाने की गुहार लगाई। वही इस बैंक को मदद के रूप मध्यप्रदेश सरकार ने 500 मिलियन की रकम क्षेत्रीय सांसद और कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र के प्रताप से मिली थी।

बेटी की शादी के लिए लेने पड़े 20 लाख उधार
पिछोर निवासी कमलेश पाठक ने बताया कि उन्होंने सहकारिता बैंक में 37 लाख रुपए जमा कर रखे हैं। बेटी की शादी के लिए जब उन्होंने पैसा मांगा, तो बैंक ने देने से मना कर दिया। मजबूरी में उन्हें करीब 20 लाख रुपए उधार लेकर शादी करनी पड़ी। बेटे की पढ़ाई और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी खर्च करना मुश्किल हो गया है। बैंक के लगातार चक्कर काटने के बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिल रहा।

चार खातों में जमा 45 लाख, अब तक नहीं मिला
इसी तरह पंडित राम गोविंद ने बताया कि उनके बैंक के चार खातों में कुल 45 लाख रुपए जमा हैं। कई सालों से घोटाले के चलते वह रकम अटकी है। सरकार ने बैंक को राहत देने के लिए 50 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन अब तक उन्हें उनकी रकम नहीं लौटाई गई। उन्होंने बताया कि जब भी बैंक जाते हैं, महज 1000 पकड़ा दिए जाते हैं। बेटी की शादी, इलाज और घर के खर्चों के लिए उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है।

कलेक्टर से जल्द समाधान की मांग
दोनों पीड़ितों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि उनकी जमा पूंजी उन्हें जल्द वापस दिलवाई जाए, ताकि वे आर्थिक संकट से उबर सकें।