SHIVPURI NEWS - प्रधानमंत्री आवास,शहर के 126 हितग्राहियो को आवास होगें रद्द,नगर पालिका ने भेजे नोटिस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। यह खबर कही खुशी कही गम के शब्दों को उकेर रही है,गम उन लोगो को है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही है और पैसा जमा करने का नोटिस नगर पालिका ने भेजा है। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास स्वीकृत हुए है लेकिन यह शेष पैसा जमा नहीं कर रहे है,खुश वह लोग है जो इन आवाजों को लेने के लिए लाइन में खडे है।

 प्रधानमंत्री आवास को लेकर नगर पालिका जल्द ही एक बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। आवास योजना के तहत तैयार किए गए ब्लॉक बी व सी के 126 ऐसे हितग्राही है, जिन्होंने कई बार सूचना देने के बाद भी आवास की दो लाख रुपए की राशि पूरी जमा नहीं की। ऐसे में अगर यह हितग्राही तीन दिन में पूरी राशि जमा नहीं करते तो इनके आवास निरस्त कर नए सिरे से आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। नगर पालिका इन हितग्राहियों को कई बार पूरे पैसा जमा कराने के लिए सूचना दे चुकी, लेकिन इसके बाद भी हितग्राही इस मामले को लेकर कतई गंभीर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक 8 साल पहले नगर पालिका शिवपुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेडिकल कॉलेज के पास 5 ब्लॉक ए, बी, सी, डी, ई बनाने का काम शुरू किया था। इनमें से अभी तक ए, बी, सी व डी ब्लॉक के ही आवास बनकर तैयार हुए है, जबकि ई ब्लॉक के आवासों का काम अभी अधूरा पड़ा है। ए ब्लॉक में तो अधिकांश हितग्राही पूरी राशि जमा कर आवास में पहुंच गए है, लेकिन बी ब्लॉक में 75 व सी ब्लॉक में 51 कुल मिलाकर 126 ऐसे हितग्राही है, जिन्होंने नगर पालिका द्वारा कई बार सूचना देने के बाद भी आवास की दो लाख रुपए की पूरी राशि जमा नहीं की। ऐसे में अब नगर पालिका ने इन सभी हितग्राहियों को तीन दिवस का समय राशि जमा करने के लिए दिया है।

अगर यह हितग्राही इन तीन दिन में राशि जमा नहीं करते तो इनकी आवंटित आवास निरस्त कर दिए जाएंगे और अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि हितग्राहियों ने जो भी राशि जमा की है, वह वापस होगी अथवा नगर पालिका उस राशि को जब्त कर लेगी। जानकारों की मानें तो हितग्राही जो पैसा जमा करेंगे, उस पैसे व केन्द्र सरकार से आई राशि को मिलाकर ही अधूरे पड़े आवासों का काम पूरा होना है। इसलिए नगर पालिका इस मामले को लेकर गंभीर बनी हुई है।

हितग्राहियों को दिया है तीन दिन का समय
प्रधानमंत्री आवास के बी व सी ब्लॉक के आवंटित आवासों में से 126 हितग्राहियों ने दो लाख रुपए की पूरी राशि जमा नहीं की है। हम संबंधितों को कई बार नोटिस देकर राशि जमा करने के लिए बोल चुके है। अब हमने फिर से सभी को तीन दिन का समय दिया है। अगर तीन दिन में राशि जमा नहीं हुई तो सभी के आवास निरस्त कर नए सिरे से दूसरे हितग्राहियों को आवास देने की प्रक्रिया की जाएगी।
सचिन चौहान एई नगर पालिका शिवपुरी

बी व सी को छोड़ शेष तीन ब्लॉकों में अधूरे पड़े हैं आवास
नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे 5 ब्लॉक में से महज बी व सी ब्लॉक में सभी आवास बनकर तैयार हैं, जबकि ए ब्लॉक में कुल 144 आवास है जिनमें से महज 48 ही पूरे बने है। डी ब्लॉक में कुल 240 आवास है, जिनमें से नगर पालिका ने महज 48 ही आवास पूरे बना पाए है।

जबकि ई ब्लॉक में 238 आवास बनने है, लेकिन इनमें से एक भी आवास पूरा नहीं बन पाया। ऐसे में जिन हितग्राहियों को इन आधे-अधूरे आवास आवंटित हुए है, वह इन आवासों को पूरा होने के इंतजार में बैठे है। ऐसे हितग्राहियों की संख्या भी सैकड़ों में है। सभी 5 ब्लॉक मिलाकर 1030 आवास बनने थे और अभी तक 505 आवास ही पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। शेष 526 आवास अभी आधे-अधूरे पड़े है, बजट की कमी व ठेकेदार की उदासीनता के चलते यह आवास जो दो साल में पूरे बनने थे, वह 8 साल बाद भी पूरे नहीं बन पाए है।