SHIVPURI NEWS - फूल रही है एंबुलेंस की सांसे,प्रसव के बाद प्रसूता को 50 किलो मीटर बाइक पर ले जाना पड़ा

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में एंबुलेंस की सांस फूल रही है। कॉल करने पर एक ही जवाब मिलता है कि एंबुलेंस नहीं है। लगातार इस योजना में लापरवाही सामने आ रही है। बीते रोज पोहरी में तिघरा गांव की पूजा धाकड़ दो दिन पहले प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। सफल डिलीवरी के बाद जब उन्हें घर भेजने की बारी आई, तो अस्पताल स्टाफ ने बताया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। मजबूरी में पूजा का पति करण उन्हें 50 किलोमीटर दूर बाइक से घर ले गया।

इसी गांव की एक अन्य महिला रीना धाकड़ की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले गए, क्योंकि उन्हें भी जननी एंबुलेंस नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह पोहरी रोड पर एक जननी एंबुलेंस को दूसरी एम्बुलेंस खींचते हुए देखा गया। यह दृश्य एंबुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति को उजागर करता है।

छर्च क्षेत्र के लोग लंबे समय से एंबुलेंस सुविधा से वंचित हैं। अक्सर उन्हें यही जवाब मिलता है कि 'एंबुलेंस खराब है। इस संबंध में बीएमओ दीक्षांत कुड़ोनिया ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। ठेकेदार को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है और उस पर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। अब कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र भेजकर शिकायत की जाएगी।