SHIVPURI NEWS - पब्लिक ने पकड़ा फर्जी पंडाओ को,अपनी पहचान छुपाकर घर घर मांग रहे थे दान-दक्षिणा

Bhopal Samachar

राजेंद्र बाथम@ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाडा कस्बे में सतनवाड़ा के रहने वाले लोगों ने घर पर फर्जी पंडा बन कर आए दो युवकों को सतनवाड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सतनवाड़ा पुलिस ने इन युवकों से दान दक्षिणा के लिए रुपयों को वापस करा दिया और युवकों को छोड दिया और भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार सतनवाडा कलां गांव में 2 युवक पंडा बन कर आए और अपना परिचय उत्तराखंड और यमुनोत्री के निवासी के रूप में दिया। यह युवक किसी प्रकार से घरो के मालिक सहित अन्य जानकारी एकत्रित कर उसके घर जा रहे थे और दान दक्षिणा ले रहे थे,कई घरो ने इन युवको को दान दक्षिणा सहित अपने घर से विदा किया।

यह दोनों युवक सतनवाडां कलां गांव में निवास करने वाले महेश प्रजापति के घर पहुंचे और दान दक्षिणा की मांग करने लगे। महेश प्रजापति ने कहा कि हमारे घर में गमी हो गई हमारे चाचा जी नही रहे है ऐसे में किसी भी प्रकार का दान दक्षिणा नहीं किया जाता है। घर में मातम चल रहा था और ऐसे में यह युवक दान की मांग कर रहे थे बोले हम तो ऐसे भी दान ले लेते है,इन युवको की बात सुनकर महेश प्रजापति को कुछ शक हुआ और महेश ने इन युवको से इनके आधार कार्ड मांग लिए।

इन युवकों ने आधार कार्ड नहीं दिखाए इनकी भाषा और बोली भी उत्तराखंड की नही लग रही थी,इस कारण इन युवको के पास अन्य ग्रामीण भी एकत्रित होने लगे,महेश प्रजापति ने कहा कि आप लोग उत्तराखंड के नहीं हो,आप ठग हो,ग्रामीणों ने इन युवकों को पकड़कर सतनवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया।

सतनवाड़ा पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन युवकों की पहचान राजस्थान के बारां जिले के रूप में हुई,पुलिस को इन युवको ने अपने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी दिखाए,यह युवक पुलिस से बोले की हमारा चक्कर उत्तराखंडा के गंगोत्री यमुनोत्री में लगता रहता है। इस प्रकार से गांव गांव जाकर दक्षिणा मांगते है,मांग कर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते है,किसी  के साथ लूटपाट नही करते है। पुलिस ने इन युवकों से ग्रामीणों की दक्षिणा वापस कराई और चेतावनी देकर छोड़ दिया।