बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की बैराड़ थाना पुलिस ने 1 युवक को गिरफ्तार किया है। युवक और उसके 2 साथियों पर आरोप है कि एक लापता युवक को तलाश करने और वापस बुलाने के नाम पर उसके पिता से 60 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग का 40 साल का बेटा इंद्रजीत जून 2024 से लापता है, जिसका अभी तक सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना टीआई रवि शंकर कौशल ने बताया कि बैराड़ के वार्ड 7
निवासी खैरू जाटव उम्र 72 साल पुत्र लड्डू जाटव ने बैराड़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खैरू जाटव ने बताया कि जून 2024 से मेरा बेटा इंद्रजीत जाटव उम्र 40 साल अचानक लापता हो गया। बैराड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने के बाद पता नहीं चल रहा है। सिरसौद के ग्राम लालगढ़ निवासी नरेंद्र रावत, बलवीर रावत और बैराड़ के ग्राम बीलाय निवासी रामअवतार रावत ने बेटे को वापस लाने की बात कहकर अक्टूबर 2024 में 30 हजार रु. ले लिए और फिर 30 हजार रुपए और ले लिए।
तीनों कहते थे कि हमें पता है कि तुम्हारा बेटा कहां काम करता है। 60 हजार रु. लेने के बाद भी बेटे को वापस नहीं लाए। बैराड़ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में नरेंद्र रावत उम्र 30 साल पुत्र बाबूलाल रावत निवासी लालगढ़ थाना सिरसौद हाल निवासी टोरिया रोड भदेरा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। नरेंद्र रावत के हिस्से में आए 15 हजार रु. में से 7000 रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस दो अन्य युवकों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवकों का लापता इंद्रजीत के संग उठना बैठना था। बुजुर्ग पिता को झूठा दिलासा देकर रकम ऐंठ ली। बुजुर्ग पिता के दिल में इन ठगों ने इतनी दहशत भर दी थी कि वह उसे नए-नए बहाने बनाकर लूटते रहे।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना टीआई रवि शंकर कौशल ने बताया कि बैराड़ के वार्ड 7
निवासी खैरू जाटव उम्र 72 साल पुत्र लड्डू जाटव ने बैराड़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खैरू जाटव ने बताया कि जून 2024 से मेरा बेटा इंद्रजीत जाटव उम्र 40 साल अचानक लापता हो गया। बैराड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने के बाद पता नहीं चल रहा है। सिरसौद के ग्राम लालगढ़ निवासी नरेंद्र रावत, बलवीर रावत और बैराड़ के ग्राम बीलाय निवासी रामअवतार रावत ने बेटे को वापस लाने की बात कहकर अक्टूबर 2024 में 30 हजार रु. ले लिए और फिर 30 हजार रुपए और ले लिए।
तीनों कहते थे कि हमें पता है कि तुम्हारा बेटा कहां काम करता है। 60 हजार रु. लेने के बाद भी बेटे को वापस नहीं लाए। बैराड़ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में नरेंद्र रावत उम्र 30 साल पुत्र बाबूलाल रावत निवासी लालगढ़ थाना सिरसौद हाल निवासी टोरिया रोड भदेरा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। नरेंद्र रावत के हिस्से में आए 15 हजार रु. में से 7000 रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस दो अन्य युवकों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवकों का लापता इंद्रजीत के संग उठना बैठना था। बुजुर्ग पिता को झूठा दिलासा देकर रकम ऐंठ ली। बुजुर्ग पिता के दिल में इन ठगों ने इतनी दहशत भर दी थी कि वह उसे नए-नए बहाने बनाकर लूटते रहे।