SHIVPURI NEWS - सिटी कोतवाली और CC-TV कैमरे का कमाल,10 लाख के गहने वाला बैग बरामद

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। पुलिस के लिए शहर में लगे कैमरो पुलिस के लिए बड़े ही मददगार साबित हो रहे है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें 24 घंटे पूर्व हुए एक बस से 10 लाख के गहनों से भरे बैंग को बरामद करने से मिला है। सिटी कोतवाली पुलिस की पुलिसिंग और कैमरो के कमाल के कारण पुलिस को यह सफलता मिली है। इस सफलता से भारी टेंशन आई महिला भी खुश दिखी उसके खोए हुए 10 लाख के गहने उसे मिल गए। महिला और उसके परिजनों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर निवासी कृष्णा राठौर उम्र 35 साल पत्नी संजीव राठौर अपने पति के संग भतीजे की सगाई कार्यक्रम में बुधवार की सुबह बालाजी आरजेबी 1547 से  शिवपुरी पहुंची। बताया जा रहा है कि कृष्णा राठौर अपने पति के साथ सुबह 8 बजे पीएस होटल के सामने उतरी थी,विवाहिता ने अपने 2 बड़े बैग अपने साथ ले गई और गलती से एक छोटा बैग बस में ही छूट गया।

मामले की सूचना सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दी। बताया कि बैग में 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी जिसमें हार, टॉप्स, झुमके आदि रखे हुए थे। महिला का मोबाइल भी उसी बैग में छूट गया। थाना कोतवाली पर की गयी फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्र.464/25 धारा 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। बैग में छूटे मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में फिजिकल तक पहुंच गई थी।

सिटी कोतवाली पुलिस ने घोडा चौराहे पर लगे कैमरे और पीएस होटल सहित अन्य कैमरो में खंगालना शुरू किया। पुलिस ने ऐसे लोगों की शार्ट आउट किया था जो इस बस में अपने परिजन या किसी रिश्तेदार को लेने वहां आए थे। पुलिस ने कैमरो मे देखा कि एक व्यक्ति बस मे किसी को लेने आया था और वह जब गया था उसके हाथ में बैग,सायबर सेल को एक्टिव किया तो इस व्यक्ति ने बस से उतरने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया था। बाकी किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल बंद नहीं किए थे।

जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति जैन मंदिर के सामने थाना फिजीकल का होना पाया गया जिसे चोरी करते हुए चिन्हित कर संदेह के आधार पर रेलवे माल गोदाम के पास पकडा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र कैलाश केवट नि० रन्नौद का होना बताया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं जिससे प्रकरण में चोरी गये सम्पूर्ण माल सोने के आभूषण एवं मोबाइल को बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि आरोप जितेन्द्र पुत्र कैलाश जाटव निवासी रन्नौद हाल निवासी फिजीकल अपनी बुआ की बेटी को लेकर बालाजी बस पर गया था,जब उसने सीट पर लावारिस बैग देखा तो उसने उठाया और उसकी चैन खोलकर देख लिया उसमे सोने के गहने दिखे,जितेन्द्र के मन मे लालच आया और वह बैग को अपने साथ ले गया।