SHIVPURI NEWS - सिंध नदी मे मिली बैंक मैनेजर की लाश, टारगेट पूरा करने के तनाव में था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से निकली सिंध नदी में एक लाश निकली थी। यह लाश टामकी घाट से बरामद की गई थी। मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हुई थी,अब बताया जा रहा है कि यह लाश एक बैंक मैनेजर की थी,वह गुना से गायब हो गया था। मामला आत्महत्या का हो सकता है।

जानकारी के अनुसार मुताबिक कोलारस के टामकी गांव स्थित सिंध नदी के घाट से 27 जुलाई को अज्ञात शव बरामद किया था। ऊपर से शव बहकर आया था। लाश ज्यादा पुरानी होने पर पुलिस ने दफना दी थी। मृतक की पहचान निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर सत्यदेव मिश्रा के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला है कि मृतक सत्यदेव ने 22 जुलाई को बैंक में एक साथी से  रु. लिए और अशोकनगर जाने की कहकर निकल गया। लेकिन सत्यदेव अपना मोबाइल बैंक शाखा में ही छोड़ गया था। उसके बाद से लगातार सत्यदेव की तलाश जारी थी। तनाव में होने की बात सामने आ रही है। टारगेट पूरा करने का दबाव था। इसी के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।