SHIVPURI NEWS - युवक की लाश को लोडिंग से मेडिकल कॉलेज परिसर में फेंक कर भाग गए दोस्त, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मेडिकल परिसर में सोमवार-मंगलवार की रात एक लोडिंग में एक युवक की लाश को रखकर लाए और परिसर में छोड़कर भाग गए,डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान अनिल जाटव उम्र 35 साल इंदिरा कॉलोनी कोलारस के रूप में हुई। युवक के परिजन का आरोप है,कि उसकी हत्या कर लाश को मेडिकल कॉलेज फैक गए है।

अनिल के भाई राजकुमार जाटव ने बताया, सोमवार सुबह अनिल कोर्ट की तारीख का कहकर घर से गुना के लिए निकला था। उसने पत्नी से कुछ पैसे भी लिए थे। देर रात कोलारस के विनोद जाटव का फोन आया कि अनिल को करंट लग गया है, वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मंगलवार सुबह 5 बजे जब परिजन कॉलेज पहुंचे, तो अनिल मृत अवस्था में मिला। विनोद जाटव ने बताया कि, उसे रात में रामपाल लोधी का कॉल आया कि अनिल को बिजली के खंभे से करंट लगा है। फिर वह ब्रिजेंद्र और एक अन्य युवक के साथ अनिल को लोडिंग वाहन में डालकर मेडिकल कॉलेज छोड़ गए।


मृतक अनिल जाटव कोलारस में रहने वाले विनोद जाटव के यहां वेल्डिंग का काम करता था। अनिल के हादसे की सूचना विनोद जाटव ने ही थी,अनिल जाटव की मौत करंट लगने के कारण बताई जा रही है लेकिन उसके यहां किसी भी प्रकार के जलने और चोट के निशान नहीं हैं अनिल के कपड़े भी साफ सुथरा है। फिलहाल मामला संदिग्ध है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि, मेडिकल कॉलेज परिसर के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और साथ आए युवकों की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मर्ग डायरी कोलारस थाना भेजी गई है। वहीं से आगे की जांच होगी,वही बताया जा रहा है कि कोलारस पुलिस इस मामले को लेकर 3 संदिग्धों को राउंउअप कर लिया हैं।

पुराने केसों से गहराया शक
जानकारी के अनुसार, अनिल जाटव और उसके कुछ साथियों पर बिजली तार चोरी के कई केस पहले से कोलारस थाने में दर्ज हैं। इस कारण उसकी मौत को लेकर संदेह और भी गहरा गया है। पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुटी है, हत्या, हादसा या कुछ और।