SHIVPURI NEWS - सरकारी चावल में निकले प्लास्टिक के चावल ,विवाहिता की बिगडी हालत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिपरसमा गांव की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला की रात को चावल खाने के तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा हैं कि पिपरसमा कंट्रोल से आज से लगभग 15 से 20 दिन पहले महिला ने राशन लिया था,वो भी तीन महीने का एक साथ राशन मिला था। इस राशन में चावल भी मौजूद थे,जैसे ही महिला ने यह कंट्रोल वाले चावल खाने के लिए पकाएं और खाएं वैसे ही उसे उल्टी दस्त होने शुरू हो गये। वहीं आपको बता दें पिपरसमा कंट्रोल से गांव के और लोगों को भी चावल मिले थे उनके चावलों को भी जब देखा गया तो वह भी प्लास्टिक के चावल निकले। ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज की हैं।

जानकारी के अनुसार सुनील धाकड़ निवासी ग्राम पिपरसमां तहसील शिवपुरी ने बताया कि आज से 15 से 20 दिन पहले हम लोगों को पिपरसमा कंट्रोल से सेल्समैन ने राशन वितरण किया था  पिपरसमां की कंट्रोल से 3 महीने का एक साथ राशन वितरण किया था। राशन मिलने के बाद कल रविवार की शाम 7 बजे मेरी भाभी रीना धाकड़ उम्र 35 साल निवासी पिपरसमां ने अपने और अपने बच्चों के लिए चावल बनाए थे,लेकिन रीना भाभी के बच्चों को शिवपुरी निकलना था,क्योंकि सोमवार को उनका स्कूल था,सभी बच्चे शिवपुरी निकल गये।

नमकीन चावल बनाकर रात को खाने से रीना ने,उल्टी-दस्त शुरू
जिसके बाद रीना धाकड़ ने अपने लिए बनाये नमकीन चावल खा लिए,खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गई पूरी रात उनको ऐसा महसूस हुआ कि मेरी तबियत बिगड़ने वाली हैं और सुबह 6 बजे से उनको उल्टी दस्त होने शुरू हो गये। और उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगे। जिसके तत्काल बाद गांव में ही मौजूद डॉक्टर को बुलवाकर उनका ट्रीटमेंट करवाया। जिससे अब उनको थोड़ा आराम हैं।

सेल्समैन ने दिये प्लास्टिक के चावल
वहीं आपको बता दें कि उसी कंट्रोल से गांव के और लोगों ने भी चावल लिए हैं उनके भी चावलों की यही कंडीशन हैं उनके भी प्लास्टिक के चावल हैं,इस प्रकार लोगों पैसों के लालच में लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही हैं,ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी अति आवश्यक हैं,वहीं ग्रामीणों ने 181 तक सैल्समैन की शिकायत दर्ज करवाई हैं।