SHIVPURI NEWS - धौलागढ़ सब स्टेशन में आउटसोर्स लाइन हेल्पर की करंट लगने से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सतनवाड़ा वितरण केंद्र के धौलागढ़ सब स्टेशन में आउटसोर्स लाइन हेल्पर को करंट लग गया। लाइन हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दीनदयाल नगर वार्ड 11 नरवर निवासी कृष्णकांत सोनी उम्र 29 साल पुत्र राजेश सोनी की करंट लगने से मौत हो गई है। छोटे भाई हेमंत सोनी  ने बताया कि कृष्णकांत सतनवाड़ा वितरण केंद्र के तहत धौलागढ़ सब स्टेशन पर स्किल्ड लाइन हेल्पर (आउटसोर्स) के पद कार्यरत था।

कृष्णकांत 28 जुलाई की सुबह 8 बजे घर से ड्यूटी जाने की कहकर निकला। मुझे 11:30 बजे सूचना मिली कि आपके भाई कृष्णकांत सोनी को धौलागढ़ सब स्टेशन के अंदर करंट लग गया है और मौके पर ही मौत हो गई है। एक तार का टुकड़ा उसके हाथ में लिपटा है। कृष्णकांत को सतनवाड़ा अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।