बड़ी खबर- SHIVPURI में जहरीली गैस से 2 बच्चों की मौत: माता पिता भी बेहोश

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के भटनावर चौकी सीमा क्षेत्र में स्थित एक गांव में बड़ा मामला सामने आया है। गांव में निवास करने वाला एक परिवार जहरीली गैस का शिकार हो गया इस जहरीली गैस के कारण 2 मासूमों की मौत की खबर मिल रही है। वही इन बच्चो के मातापिता भी मरणासन्न हो गए है।

जानकारी के अनुसार, मालबर्वे निवासी गिर्राज धाकड़ उम्र 30 साल ने तीन दिन पहले घर के एक कमरे में रखे गेहूं में कीटनाशक दवा रखी थी। आशंका है कि इसी दवा से गैस बनी और जब सोमवार रात जब गिर्राज धाकड़ अपनी पत्नी पूनम उम्र 28 साल और दो बच्चों अधिक उम्र 3 साल व मानवी उम्र 5 साल के साथ उसी कमरे में सोए, तो चारों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

परिजनों ने अधिक धाकड़ को रात में जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मानवी की मौत गांव में ही हो गई। गंभीर हालत में पति-पत्नी को पहले पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला गेहूं में रखी दवा से बनी जहरीली गैस का प्रतीत होता है। बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।