SHIVPURI NEWS - भारी बारिश: सीएम राइज स्कूल मे घुसा पानी 20 बच्चों का रेस्क्यू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले को अपना परमानेंट एड्रेस बना चुके काले बादल आज सुबह से शिवपुरी जिले में लगातार पानी बरसा रहे है। आज मंगलवार को सुबह से बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण शिवपुरी शिवपुरी शहर सहित ग्रामीण अंचलों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

इस आपदा के कारण मंगलवार को कोलारस विधानसभा  के बदरवास जनपद में संचालित सीएम राइज स्कूल में बारिश का पानी भर गया। स्कूल परिसर ही नहीं, बल्कि कक्षा कक्षों में भी पानी घुस गया। जानकारी के मुताबिक, कक्षा 1 से 5वीं तक के करीब 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए थे। स्थिति को देखते हुए स्कूल स्टाफ, गार्ड और बच्चों के परिजन तत्काल सक्रिय हुए। सभी ने मिलकर जैसे-तैसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।