SHIVPURI NEWS: 30 बच्चों से भरी स्कूल बस ओवरफ्लो रेट पर उतार दी, ग्रामीणों ने बचाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खतौरा के रूपरिक हाई स्कूल की बस आज सुबह एक रपटे पर तेज बहाव के बीच बह गई, वहीं गनीमत रही कि बस रपटे के पास लगे पेड़ों के बीच फंस गई। बताया जा रहा हैं कि घटना के दौरान बस में लगभग 30 बच्चे फंसे हुए थे। वहीं जैसे ही ग्रामीणों ने इस फंसी हुई बस को देखा तो उन्होंने बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला। इस घटनाक्रम में चालक की लापरवाही उजागर हुई हैं।

जानकारी के अनुसार खतौरा के रूपरिक हाई स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेने बिजरौनी और मंगरौरा पहुंची थी। जहां बस में बिजरौनी से बीस बच्चे सवार हुए वहीं मगरौरा से बस ने 10 बच्चों को बैठाया और बस खतौरा के लिए रवाना हो गई जहां मगरौरा के पास रास्ते में पड़ने वाले एक रपटे पर पानी का बहाव तेज था। जिसे बस चालक ने नजर अंदाज करते हुए लापरवाही पूर्ण तरीके से बस को रपटे पर पानी के बहाव के बीच उतार दिया।

ग्रामीणों ने एक-एक करके बच्चों को बाहर निकाला

जिससे बस पानी के बहाव में बहने लगी जिससे बस में सवाल बच्चे चीखने लगे। बस बहती हुई रपटे के उतरकर पानी के बीच आ गई और रपटे के पास लगे पेड़ों के बीच जाकर फंस गई। यह देख ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके बस से बाहर निकाला। वहीं बस चालक भी अपनी जान बचाकर बस से बाहर आ गया। घटना के बाद डरे सहमे बच्चों को ग्रामीण अपने घर ले गए जहां उन्हें खाना खिलाया और उनके परिवारजनों को घटना की सूचना दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष का है रूपरिक स्कूल

बताया जा रहा है कि जो बस रपटे के बीच पेड़ों में फंसी थी वह रूपरिक हाई स्कूल कोलारस विधायक महेंद्र यादव की पुत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव का हैं।