पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले ग्राम पिपरघार की हैं जहां आज शाम एक युवक अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में रपटा को पार करते समय उसकी बाइक अनबैलेंस हो गई और बाइक सहित नदी में जा गिरा,फिलहाल लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार आदेश आदिवासी पुत्र कल्लू आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा अपने गांव लक्ष्मीपुर जा रहा था,तभी रास्ते मे पिपरघार नदी पर बने रपटटे पर पानी का वहाब अधिक था,लेकिन आदेश को जाने की जल्दी थी और वह अपनी मोटरसाइकिल सहित रपटा पार करने लगा,लेकिन अचानक से ही उसकी मोटरसाइकिल अनबैलेंस हो गई और वह फिसलकर नदी में जा गिरा।
तेज बारिश के कारण नदी का बहाव था तेज
बताया जा रहा हैं कि लगातार बारिश के कारण नदी में अत्यधिक पानी था,और उसका बहाव सभी तेज था,वहीं घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने डायल 100 सहित पोहरी पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी हैं।