SHIVPURI NEWS - कलेक्टर कोर्ट से नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के लिए नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में पार्षद और अध्यक्ष की खींचतान समाप्त नहीं हो रही है। इस आपसी राजनीतिक लड़ाई में शहर विकास की पटरी से उतर गया है। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 37 के निर्दलीय पार्षद गौरव सिंघल को नगर पालिका अध्यक्ष ने पीआईसी कमेटी के मेंबर पद से मुक्त करते हुए पार्षद मदन शेजवार को पीआईसी मेंबर बना दिया था।

इस मामले में पार्षद गौरव ने इस प्रक्रिया की पूरी कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताते हुए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया जिस पर से कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व नगर पालिका सीएमओ इंशाक धाकड़ को नोटिस जारी कर मामले में 21 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब पेश करने के आदेश जारी किए हैं। पार्षद गौरव का कहना है कि अध्यक्ष ने बिना कोई प्रक्रिया अपनाए उनको जबरन ही नियम विरूद्ध पीआईसी से हटा दिया था। इसलिए उन्होंने कलेक्टर के समक्ष यह अपील की है।